नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में लगातर प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंचता जा रहा है. प्रदूषण की रोकथाम को लेकर सरकार भी कदम उठा रहीं है लेकिन दिल्ली सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदम नाकाम साबित हो रहे हैं. दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हालात खराब हो रही हैं. बुजुर्गों और बच्चों को दिल्ली की हवा में सांस लेने में तकलीफ होने लगी है. आज दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 354 पहुंच गया है. जो बहुत खराब की श्रेणी में आता है.
दिल्ली के लोधी रोड पर AQI 349 है, वह भी काफी खराब है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास AQI 387 और मथुरा रोड पर 388 तक चला गया है. ये भी बेहद खराब की श्रेणी में आता है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक तरफ पंजाब में पराली जलाना भी बड़ी वजह माना जा रहा है. वहीं, दिल्ली के लोगों का कहना है कि पहले तो दिल्ली में इस दिवाली पर पटाखे पूर्ण रूप से बैन थे फिर भी दिवाली के दिन पूरी दिल्ली में पटाखे खूब चलाए गए .
कुछ लोग दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं. लोगों का कहना है कि पहले आम आदमी पार्टी की जब पंजाब में सरकार नहीं थी तब तो दिल्ली के मुख्यमंत्री हर रोज पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराते थे. आज पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार है. लेकिन अब वह एक शब्द तक नहीं बोलते हैं.