नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली में शुक्रवार को तेज बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली लेकिन, पैदल चलने वाले राहगीरों को सड़क पर जलभराव के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दिल्ली में बारिश के बाद सुहावना हुआ मौसम, सड़क पर जलभराव - weather report
दिल्ली में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली लेकिन थोड़ी देर की हुई इस बारिश ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी.
बारिश से मौसम हुआ सुहावना
मौसम विभाग ने पहले ही आशंका जताई थी कि शुक्रवार को बारिश होने की संभावना है, फिर भी प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम सड़कों पर नजर नहीं आया.
बारिश होने की वजह से सड़क के बीच गड्ढों में पानी भर गया. हालांकि बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और दिल्ली का मौसम भी सुहावना हो गया.
Last Updated : Jul 6, 2019, 11:23 AM IST