नई दिल्ली:कल यानी 29 जुलाई को देश भर में मोहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा. मोहर्रम पर कई जगह ताजिया का जुलुस निकलता है, जिसमे हजारों लोग शामिल होते हैं. इसके मद्देनजर इस बार दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. दिल्ली में दो जगह कर्बला है वो भी दोनों कर्बला साउथ दिल्ली में पड़ता है. एक मुख्य कर्बला लोधी रोड में है. दूसरा अम्बेडकर नगर इलाके में है.
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि लोधी रोड कर्बला को कई जोन में बांटा गया है, जिसकी निगरानी हर जोन को एक-एक IPS अधिकारी करेंगे. जिसके लिए दिल्ली पुलिस के अलावा पांच पैरा मिलिट्री फोर्स को लगाया गया है. साथ ही एक-एक पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे एवं लाइट लगाए गए हैं, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. कुछ इसी तरह की व्यवस्था अंबेडकर नगर में भी की गई है. चूंकि लोधी रोड कर्बला में ज्यादा भीड़ होती है, इसलिए इस पर विशेष नजर रखी जा रही है. पुलिस ने सभी से समय से एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की.