नई दिल्लीः ग्रेटर कैलाश थाने के एसीपी ने एसएचओ और बीट स्टाफ के साथ ग्रेटर कैलाश मार्केट का दौरा किया और वहां जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना था, उन लोगों का चालान किया. वहीं जिन लोगों को मास्क की जरूरत थी, उन्हें मास्क भी बांटे.
ग्रेटर कैलाशः मास्क न पहनने पर पुलिस ने 10 लोगों का किया चालान - people for not wearing masks
दिल्ली में लगातार करोना वायरस का कहर जारी है. वहीं दिल्ली पुलिस लगातार मास्क न पहनने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में हैं.
आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट राजेंद्र शारदा ने बताया कि तकरीबन 10 लोगों का चालान किया गया है. साथ ही 100 लोगों में मास्क भी बांटा गया. दिल्ली पुलिस लगातार कोशिश कर रही कि करोना वायरस के जोखिम को कम किया जाए. उन्होंने कहा कि लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें.
राजेंद्र शारदा ने कहा कि मास्क पहने रहने से कोरोना वायरस के संक्रमण को कम किया जा सकता है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक चालान करना कोई स्थाई समाधान नहीं है. लेकिन, जब लोग जागरूक करने के बाद भी नहीं मान रहे हैं तो पुलिस को चालान करना पड़ रहा है.