नई दिल्ली:राजधानी मेंदक्षिण पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक युवक का अपहरण और उसके साथ मारपीट करने के मामले में महज 48 घंटे में खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से तीन जिंदा कारतूस, एक देसी पिस्तौल और एक ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान, अरुण, कमल और अनुराग के रूप में की गई है जो वसंत विहार, कुसुमपुर पहाड़ी के रहने वाले हैं. इसमें अरुण विहार थाने का एक सक्रिय बैड कैरेक्टर है.
जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि, वसंत विहार निवासी शिकायतकर्ता नवीन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, वह रात के समय मसूदपुर समुदाय केंद्र से अपने मित्र के विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर ऑटो का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान 5 से 6 लोग वहां बाइक पर आए और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई करने लगे. इसके बाद बाइक सवारों ने उसे अगवा कर लिया और रात में लगभग 1:30 बजे वसंत विहार के भ्रमण सिंह कैंप ले जाकर उसे फिर पीटा. बाद में वे उसे मुनिरका बस स्टॉप पर फेंककर फरार हो गए. इसके बाद नवीन को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया.