नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के सीआर पार्क थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान ड्रग तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से 300 ग्राम चरस बरामद कर लिया गया है और एक कार को भी जप्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सरफराज अहमद निवासी रामपुरी दिल्ली के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 27 वर्ष बताई जा रही है.
साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी दिल्ली पुलिस लगातार इलाकों में पेट्रोलिंग कर रही है. अपराधियों की रोकथाम, स्नैचिंग, लूट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग कर रही है. सात-आठ फरवरी की दरमियानी रात को पीआरबी के रात्रि गश्त दल में एसआई जितेंद्र, एसआई मोहम्मद कफील, हेड कॉन्स्टेबल रमाकांत और कॉन्स्टेबल हिमांशु सीआर पार्क के इलाके में मौजूद थे. गस्त के दौरान जब कर्मचारी मेला मैदान बिपिन चंद्र पाल मार्ग के पास पहुंचे तो उन्होंने मुख्य सड़क के किनारे खड़ी कार के एक संदिग्ध व्यक्ति को अकेला खड़ा देखा शक होने पर उसे चेकिंग के लिए बाहर आने को कहा.