दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AATS टीम ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 22 कार्टून शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद - crime news

दिल्ली पुलिस की एएटीएस टीम ने अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

AATS टीम ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
AATS टीम ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 7, 2023, 7:45 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में दक्षिणी दिल्ली के AATS स्टाफ टीम ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान मोनू (22) हरियाणा और ओमप्रकाश (23) रायबरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. एएटीएस की टीम ने उनके कब्जे से 22 कॉटन में 1100 क्वार्टर शराब और माल सप्लाई में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल को बरामद किया है.

दक्षिणी जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि जिले में पुलिसकर्मियों को संगठित अपराध पर अंकुश लगाने का काम सौपा गया है. अपराध की रोकथाम के लिए एसीपी राजेश बामनिया और एएटीएस प्रभारी उमेश यादव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद से जिले के सभी पुलिसकर्मी इलाके में लगातार गस्त कर रहे थे और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रहे थे.

इस कड़ी में पुलिस को 6 व 7 अक्टूबर की मध्य रात्रि में शराब आपूर्ति और भंडारण के विषय में एक गुप्त जानकारी प्राप्त हुई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जानकारी को और विकसित किया गया. क्षेत्र की स्थलीय जांच की गई. उसके बाद टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दरबार मोहल्ला असोला गांव में जाल बिछाया. कुछ देर बाद दो व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक की बोरियां ले जाते हुए देखा.

दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत केस दर्ज: पुलिस को शक होने पर दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई. उनके कब्जे से 22 कार्टन 1100 क्वार्टर शराब बरामद की गई. एएटीएस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबाद में सवा करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी बंगला बनवाना चाहता था आरोपी
  2. नोएडा पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details