नई दिल्ली: हाईकोर्ट जेएनयू में बढ़ी हुई हॉस्टल फीस को चुनौती देनेवाली याचिका पर कल यानि 24 जनवरी को सुनवाई करेगा. जस्टिस राजीव शकधर की बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी.
JNU: बढ़ी हुई हॉस्टल फीस वापस लेने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कल - हॉस्टल फीस
जेएनयू छात्रसंघ की ओर से अध्यक्ष आईशी घोष ने बढ़ी हुई हॉस्टल फीस को चुनौती देनेवाली याचिका दायर की थी. दिल्ली हाईकोर्ट इस केस की सुनवाई 24 जनवरी को करेगा.
हॉस्टल फीस बढ़ाने का फैसला निरस्त करने की मांग
जेएनयू छात्रसंघ की ओर से अध्यक्ष आईशी घोष ने अपनी याचिका में मांग की है कि हॉस्टल फीस वृद्धि का फैसला निरस्त करने का दिशानिर्देश जारी किया जाए. याचिका में कहा गया है कि छात्रों को पुरानी फीस स्ट्रक्चर के मुताबिक ही जनवरी 2020 के सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति दी जाए. याचिका में ये भी मांग की गई है कि विंटर रजिस्ट्रेशन फीस जिन्होंने दाखिल नहीं की है उनपर लेट फीस का जुर्माना न लगाया जाए.
फीस बढ़ाने के खिलाफ आंदोलनरत हैं छात्र
बता दें कि जेएनयू छात्रसंघ पिछले दो महीनों से ज्यादा से बढ़ी हुई फीस के खिलाफ आंदोलन कर रहा है. इसे लेकर कई बार छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प भी हुई है.