दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली इलेक्शन 2020: 'हमें कपड़ों से नहीं हमारे काम से पहचानें पीएम मोदी' - महमूद अहमद

विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद जनसंपर्क करने का समय भी अब आखिरी चरम पर है. आम आदमी पार्टी से विधायक और AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह पार्टी कार्यकर्ताओं और सदस्यों के साथ जाकर हर गली हर मोहल्ले में वोट जुटाने में लगे हुए हैं.

Aam Aadmi Party workers held public meeting
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने की पब्लिक मीटिंग

By

Published : Feb 2, 2020, 11:33 AM IST

नई दिल्ली: ओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जमकर पब्लिक मीटिंग कर लोंगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. ओखला में आम आदमी पार्टी एक दिन में 10- 12 मीटिंग का लक्ष्य बना कर इंडोर मीटिंग कर रही है. AAP के पूर्व पार्षद प्रत्याशी महमूद अहमद मंच का संचालन कर रहे हैं और जगह-जगह जाकर विधायक अमानतुल्लाह और पार्टी के पिछले पांच सालों का काम बता कर वोट देने की अपील कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने की पब्लिक मीटिंग

'कपड़ों से नहीं, काम से पहचान कीजिए'
जसोला में पब्लिक मीटिंग के दोरान जनता के सामने अपनी पार्टी के कामों को गिनाया. इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी झारखंड से कहते हैं कि कपड़ों से पहचान होगी, तो इन पर उन्होंने कहा कि अगर कपड़ो से पहचान करनी है तो जो शाहीन बाग में फायरिंग हुई उनको भी कपड़ों से पहचानिए. इसके साथ उन्होंने कहा कि हमारी कपड़ों से नहीं हमारे काम से पहचान कीजिए. पूर्व पार्षद प्रत्याशी ने कहा कि अब इनकी नफरत की राजनीति भी चल नहीं रही है.

'पांच साल ईमानदारी से काम किया'
आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि हमने पांच साल ईमानदारी के साथ काम किया है. चाहे एजुकेशन, स्वास्थ्य, विकास, विधवा पेंशन, महिलाओं के लिए बस फ्री और चाहे 200 युनिट बिजली मुफ्त हो. उन्होंने कहा कि हमने काम किया इसलिये हम वोट मांगने के लिये आ रहे हैं.

महमूद अहमद ने कांग्रेस के कार्यकाल पर वार करते हुए कहा कि 2007-2014 तक कांग्रेस की सरकार रही. उस दौरान सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आई थी उसमें साफ बताया गया था कि मुसलमानों की दलितों से भी ज्यादा बुरी हालत है. साठ साल कांग्रेस ने क्या किया उनको अपने काम पर नज़र डालनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details