नई दिल्ली: ओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जमकर पब्लिक मीटिंग कर लोंगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. ओखला में आम आदमी पार्टी एक दिन में 10- 12 मीटिंग का लक्ष्य बना कर इंडोर मीटिंग कर रही है. AAP के पूर्व पार्षद प्रत्याशी महमूद अहमद मंच का संचालन कर रहे हैं और जगह-जगह जाकर विधायक अमानतुल्लाह और पार्टी के पिछले पांच सालों का काम बता कर वोट देने की अपील कर रहे हैं.
'कपड़ों से नहीं, काम से पहचान कीजिए'
जसोला में पब्लिक मीटिंग के दोरान जनता के सामने अपनी पार्टी के कामों को गिनाया. इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी झारखंड से कहते हैं कि कपड़ों से पहचान होगी, तो इन पर उन्होंने कहा कि अगर कपड़ो से पहचान करनी है तो जो शाहीन बाग में फायरिंग हुई उनको भी कपड़ों से पहचानिए. इसके साथ उन्होंने कहा कि हमारी कपड़ों से नहीं हमारे काम से पहचान कीजिए. पूर्व पार्षद प्रत्याशी ने कहा कि अब इनकी नफरत की राजनीति भी चल नहीं रही है.