दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली इलेक्शन 2020: आम आदमी पार्टी से नहीं BJP से है टक्कर- सतीश लोहिया - दिल्ली विधानसभा चुनाव

चुनाव करीब है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है. छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी लगातार अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

congress candidate Satish Lohia
बीजेपी से है टक्कर- सतीश लोहिया

By

Published : Jan 20, 2020, 10:32 AM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होना है और सभी राजनीतिक पार्टियों की तरफ से लगातार नामांकन पत्र भरे जा रहे हैं. जहां आम आदमी पार्टी ने अपने 70 उम्मीदवार उतार दिए हैं तो वहीं अब तक कांग्रेस ने 54 और बीजेपी ने 57 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार दिए हैं. कांग्रेस और बीजेपी में अभी कुछ सीटों पर सस्पेंस जारी है. इसके साथ ही कांग्रेस लगातार दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का दावा कर रही है.

कांग्रेस जीतेगी 35 से 40 सीटें- सतीश लोहिया

'आप से नहीं बीजेपी से टक्कर'
छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सतीश लोहिया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हमारी टक्कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से नहीं बल्कि बीजेपी के उम्मीदवार ब्रहम सिंह तंवर से हैं.

'कांग्रेस जीतेगी 35 से 40 सीटें'
सतीश लोहिया ने कहा की आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर ने विधानसभा में कोई भी काम नहीं करवाया. इसीलिए वह लड़ाई से बाहर हैं और उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस की करीब 35 से 40 सीटें दिल्ली में आएंगी. आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जो काम शीला दीक्षित छोड़कर गईं थी उसी काम को केजरीवाल ने पूरा किया है. केजरीवाल ने दिल्ली में विकास के लिए कोई भी नया काम नहीं किया.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

चुनाव करीब है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है. छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी लगातार अपनी जीत के दावे कर रहे हैं अब 11 फरवरी को पता चल पाएगा आखिर दिल्ली की सत्ता किसके हाथ में होगी केजरीवाल की दोबारा वापसी होगी या किसी और के सिर ताज चढ़ेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details