नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के जौनापुर गांव में शूटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खिलाड़ियों से व्यक्तिगत मिलकर उनकी हौसला-अफजाही की.
खिलाड़ियों का हौसला बढाने पहुंचे डिप्टी सीएम ये भी पढ़ें :केजरीवाल सरकार के काम से परेशान है बीजेपी : मनीष सिसोदिया
दिल्ली में बनवाई जा रही स्पोर्ट यूनिवर्सिटी
आयोजन में पहुंचे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के विकास कार्य को गिनवाते हुए कहा कि अब राजधानी में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनवाई जा रही है. जिसमें बच्चे व युवा खेल-खेलकर भी डिग्री हासिल कर सकते है और अपना कैरियर बना सकते हैं. साथ ही उन्होनें कहा कि दिल्ली सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ अब स्पोर्ट के माध्यम से बेहतर केरियर बनाने का मौका देगी. इस कार्यक्रम में विधायक करतार सिंह तंवर, आप नेता रमेश अम्बावता व अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें :दिल्ली की जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा: केजरीवाल
विधायक ने किया धन्यवाद
इस मौके पर स्थानीय विधायक करतार सिंह तंवर ने मनीष सिसोदिया का धन्यवाद करते हुए कहा की आज उनके विधानसभा क्षेत्र में डिप्टी सीएम के आने से टूर्नामेंट खेल रहे युवाओं का मनोबल और बढ़ेगा और क्षेत्रवासियों का हौसला बढ़ेगा.