नई दिल्ली: साकेत इलाके में ऑटो से जा रही महिला टीचर से मोबाइल लूटने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि साउथ दिल्ली के सबसे पॉश इलाके साउथ एक्सटेंशन में शनिवार की शाम एक महिला डॉक्टर के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है. उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. घटना के वक्त वह ब्लॉक साउथ एक्स पार्ट वन में अपने भाई के घर जा रही थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Delhi Crime: साउथ दिल्ली में बदमाशों के टारगेट पर महिलाएं, साउथ-एक्स में लेडी डॉक्टर से चेन स्नैचिंग - ब्लॉक साउथ एक्स पार्ट वन
साउथ दिल्ली में महिलाएं स्नैचर्स के निशाने पर हैं. साउथ एक्स में सोमवार की शाम एक लेडी डॉक्टर से बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए. मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
ये भी पढ़ें: चलती कैब में महिला को लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार, गहने बरामद
पुलिस में दर्ज शिकायत में उन्होंने कहा है कि जैसे ही वह गुंबद के सामने पहुंचीं, पीछे से काले रंग की मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए और उनके गले में पहनी गोल्ड चैन को तोड़ लिया. लेकिन लेडी डॉक्टर ने तुरंत चेन को पकड़ लिया लेकिन चेन में लगी हुई पेंडेंट को बाइक सवार बदमाश लूटकर भागने में कामयाब हो गए. घटना को अंजाम देकर आरोपी रिंग रोड की तरफ स्पीड से निकल गए.
वारदात इतनी जल्दबाजी में घटी कि महिला बदमाशों की मोटरसाइकिल का नंबर नोट नहीं कर पाईं. वारदात शोमवार शाम लगभग 5:45 बजे के आसपास हुई. पीड़ित महिला की शिकायत पर कोटला मुबारकपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि साउथ दिल्ली के साकेत इलाके में कुछ दिन पहले एक प्राइवेट स्कूल की लेडी टीचर के साथ स्नैचिंग की बड़ी वारदात हुई थी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई थीं. और बदमाश उनका आईफोन लूटने में कामयाब हो गए. उस मामले में कई दिनों तक चली छानबीन के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: मोबाइल लूट का सीसीटीवी आया सामने, पुलिस ने दो को दबोचा