दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DelhI Crime: चोरी के दो पहिया वाहनों के साथ ऑटो लिफ्टर व रिसीवर गिरफ्तार - डीसीपी चंदन चौधरी

दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए आपराधिक मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामलों की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2023, 3:20 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले की सीआर पार्क थाने की पुलिस टीम में क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर और एक रिसीवर को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पांच दोपहिया वाहन बरामद करते हुए वाहन चोरी के पांच मामलों को भी सुलझा लिया गया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान महावीर सिंह और रिसीवर की पहचान रामवीर सिंह के रूप में की गई है. दक्षिण दिल्ली जिला डीसीपी चंदन चौधरी के मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

चोरी की मोटरसाइकिल से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करके उससे लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है. साथ ही इनके पास से देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजीत उर्फ गोलू और उसके साथी अनिकेत के रूप में हुई है. अनिकेत के ऊपर पहले से लूट, स्नैचिंग और वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं जबकि अजीत कुछ समय पहले ही जुवेनाइल होम से छूटकर बाहर आया था.

पुलिस के अनुसार 23 जुलाई को द्वारका साउथ थाना इलाके में सेक्टर 11 स्थित लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज के पास एक महिला से लूट की वारदात की सूचना मिली थी. मौके पर पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह ई-रिक्शा से मेट्रो स्टेशन पहुंचने वाली थी उसी दौरान अचानक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पहुंचे और बैग छीनकर फरार हो गए. जांच में पता चला कि बैग के अंदर आईफोन, पेनड्राइव, एटीएम कार्ड और कैश रखे हुए थे. जिस महिला से लूटपाट हुई थी, वह प्रोफेसर थी. उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और इस मामले की छानबीन के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया गया था. इनकी गिरफ्तारी से द्वारका साउथ के अलावा सागरपुर थाने के मामलों का खुलासा किया गया है.

बाइक सवार की पहले की पिटाई फिर बाइक लेकर हुए फरार

राजौरी गार्डन थाना इलाके के टैगोर गार्डन मुख्य नजफगढ़ रोड पर बुधवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने दूसरे बाइक सवार की पहले पिटाई की और फिर उसकी बाइक लेकर फरार हो गए. मामले में शिकायत दर्ज होने का बाद पुलिस आरोपियों के बारे में पता लगाने में जुटी है. शिकायतकर्ता मनोज ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह अपने चचेरे भाई के साथ रात में बाइक पर आ रहा था. उनकी एक अन्य बाइक से हल्की सी टक्कर हो गई. इसके बाद आपस में थोड़ी बहस हुई और दोनों वहां से चलते बने. लेकिन जब वे कुकरेजा रेड लाइट के पास पहुंचे तो उनके सामने एक दूसरी बाइक रुकी. उस बाइक पर सवार लोगों ने उनकी बाइक के छूने का हवाला देकर शिकायतकर्ता को हैलमेट से पीटना शुरू कर दिया और उसकी बाइक लूट ले गए.

संगम विहार पुलिस नेऑटो लिफ्टर को दबोचा

दक्षिणी दिल्ली जिले की संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरशद निवासी जे ब्लॉक संगम विहार नई दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी पर पहले से ही दो अपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Police: करोड़ों की ठगी कर 4 साल से फरार दंपती को EOW ने गोवा से किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details