दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रीन पार्क में चलाया जनसंपर्क अभियान, केजरीवाल पर साधा निशाना

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जनसंपर्क अभियान चला रखा है. इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शनिवार को ग्रीन पार्क इलाके में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने आप सरकार के कथित भ्रष्टाचार से जुड़े पम्फलेट लोगों के बीच वितरित किए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 18, 2023, 3:31 PM IST

सतीश उपाध्याय ने ग्रीन पार्क इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर बीजेपी का डोर-टू-डोर जनसंपर्क का आभियान लगातार जारी है. दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया. दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने लोगों के बीच पम्फलेट वितरित किए. इस पम्फलेट के जरिए लोगों को बताया गया कि दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति में किस तरह से भ्रष्टाचार किया है. बीजेपी पूरी दिल्ली के 250 वार्डों में जनसंपर्क आभियान चला रही है.

सतीश उपाध्याय ने इस दौरान ग्रीन पार्क मार्केट में दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें पर्चे वितरित किए. उन्होंने बताया कि किस तरह से दिल्ली में कई सौ करोड़ का शराब घोटाला हुआ है? उन्होंने इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति लाकर जगह-जगह शराब की दुकान खोली गई. शराब के बिचौलियों को किस तरह से पैसा दिया गया और किस तरह से उन्हें फायदा पहुंचाया गया, इसकी जानकारी भी उन्हें दी गई.

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि आज ग्रीन पार्क मार्केट में पार्टी के मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मिलकर सभी दुकानदारों के पास जा रहे हैं. जनसंपर्क अभियान के तहत हम लोग दुकानदारों से मिल रहे हैं और उन्हें दिल्ली सरकार में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर अवगत करा रहे हैं. इतना ही नहीं हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः हमने श्री अन्न को ग्लोबल मूवमेंट बनाने के लिए लगातार काम किया- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ दिल्लीवासियों से झूठ बोल रहे हैं बल्कि ईडी और सीबीआई को लेकर अनाप-शनाप बातें करते हैं. सिसोदिया को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया और उसके बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार किया. इन्हें कोर्ट से भी राहत नहीं मिली. अगर इन्होंने कुछ किया ही नहीं होता तो कोर्ट से कम से कम जमानत तो मिलती. यह सारा ड्रामा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रच रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः महाठग सुकेश की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई से किया मना, 31 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details