नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर बीजेपी का डोर-टू-डोर जनसंपर्क का आभियान लगातार जारी है. दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया गया. दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने लोगों के बीच पम्फलेट वितरित किए. इस पम्फलेट के जरिए लोगों को बताया गया कि दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति में किस तरह से भ्रष्टाचार किया है. बीजेपी पूरी दिल्ली के 250 वार्डों में जनसंपर्क आभियान चला रही है.
सतीश उपाध्याय ने इस दौरान ग्रीन पार्क मार्केट में दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें पर्चे वितरित किए. उन्होंने बताया कि किस तरह से दिल्ली में कई सौ करोड़ का शराब घोटाला हुआ है? उन्होंने इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि नई आबकारी नीति लाकर जगह-जगह शराब की दुकान खोली गई. शराब के बिचौलियों को किस तरह से पैसा दिया गया और किस तरह से उन्हें फायदा पहुंचाया गया, इसकी जानकारी भी उन्हें दी गई.
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि आज ग्रीन पार्क मार्केट में पार्टी के मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मिलकर सभी दुकानदारों के पास जा रहे हैं. जनसंपर्क अभियान के तहत हम लोग दुकानदारों से मिल रहे हैं और उन्हें दिल्ली सरकार में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर अवगत करा रहे हैं. इतना ही नहीं हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग भी कर रहे हैं.