साइबर क्राइम पुलिस ने इस साइबर क्राइम अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में किया, जिसमें वाइस चांसलर, प्रो वाइस चांसलर, प्रोफेसर्स और स्टूडेंट के साथ जिले के एडिशनल डीसीपी और साइबर क्राइम के इंचार्ज इंस्पेक्टर मौजूद रहे.
Crime Control: साइबर क्राइम पुलिस ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की साइबर सेल पुलिस ने साइबर क्राइम अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया. इस सिटीजन वर्कशॉप को जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया. बता दें कि दिल्ली पुलिस जनहित में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
साइबर फ्रॉड के बारे में दी जानकारी
इस प्रोग्राम में लोगों को साइबर से संबंधित फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताया गया. इस दौरान पुलिस ने पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा लोगों को साइबर फ्रॉड के बारे में समझाया और साथ ही ये भी समझाया कि लोग कैसे इस फ्रॉड से अपने आप को बचा सकते हैं. बैंक एटीएम, ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड, ऑनलाइन शॉपिंग बिजनेस फ्रॉड, जॉब फ्रॉड और सोशल मीडिया संबंधित साइबर क्राइम इन सारी बातों को इस दौरान विस्तार में बताया गया.