नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन होने से साप्ताहिक बाजार लगाने वाले दुकानदारों का कामकाज पूरी तरह ठप हो चुका था, जिससे उन्हें गुजर-बसर करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. लंबे अरसे बाद दिल्ली सरकार ने साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दे दी, लेकिन दुकानदारों का संतोषजनक व्यापार नहीं हो रहा था. अब फेस्टिवल सीजन में साप्ताहिक बाजारों में उमड़ रही भीड़ दुकानदारों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है.
आयानगर: साप्ताहिक बाजार में लौटी रौनक, दुकानदारों की कमाई में आया इजाफा - दिल्ली साप्ताहिक बाजार न्यूज
देश में फेस्टिवल सीजन चल रहा है ऐसे में साप्ताहिक बाजार लगाने वालों के लिए अच्छी खबर देखने को मिल रही है. आयानगर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में काफी संख्या में खरीदार पहुंच रहे हैं, इसको लेकर दुकानदारों ने काफी खुशी जाहिर की है.
साप्ताहिक बाजार में बढ़ी ग्राहकों की रौनक
व्यपार में हुई बढ़ोतरी
ईटीवी भारत की टीम आयानगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में पहुंची तो देखा कि काफी भारी संख्या में खरीदारों की मौजूदगी है. दुकानदारों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले के मुकाबले अब उनके सामान की बिक्री हो रही है. जिसके चलते अब राहत की सांस ले रहे हैं. अब उन्हें अपना घर परिवार चलाने में भी असानी हो रही है.