नई दिल्ली:आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली के टर्मिनल-3 पर कस्टम डिपार्टमेंट ने बैंकॉक से दिल्ली आए एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 937 ग्राम सोना बरामद किया गया.
दिल्ली एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आया शख्स अरेस्ट, लाखों का सोना बरामद - डिप्टी कमिश्नर कलरव मिश्रा
दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने बैंकॉक से दिल्ली आए शख्स को गिरफ्तार किया. उसके पास से 937 ग्राम सोना बरामद किया गया.
दिल्ली एयरपोर्ट
कस्टम के डिप्टी कमिश्नर कलरव मिश्रा ने बताया कि बैंकॉक से दिल्ली आए इस यात्री पर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उसे रोककर तलाशी ली.
तलाशी के दौरान अधिकारियों को उसके जैकेट की जेब से एक सोने की रॉड और सोने का कटपीस बरामद हुआ. जिसका वजन 937 ग्राम था. कस्टम के अनुसार बरामद हुए सोने की कीमत 32 लाख 82 हजार है. पूछताछ के दौरान यात्री ने बताया कि वो अपनी पिछली पांच यात्राओं में अब तक 2.5 किलो सोना स्मगल कर चुका है.