नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है. अपराधियों में कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है, लगातार वारदात हो रही है. बीते 7 दिनों के दौरान दिल्ली में 8 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई है. वहीं, 80 लाख से ज्यादा के रकम की लूट या चोरी हुई है. इसके साथ ही कई लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार इस तरह के अपराध पर लगाम क्यों नहीं लग पा रहा है? क्या अपराधियों में पुलिस का डर नहीं है?
लाडो सराय इलाके में लड़की पर चाकू से हमला: दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय इलाके में गुरुवार को एकतरफा प्यार में 21 वर्षीय युवती पर एक के बाद एक करीब 15 बार चाकू से हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया गया. घायल लड़की की हालत फिलहाल स्थिर है. घायल युवती का एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. आरोप है, की हमलावर आते जाते लड़की को परेशान करता था. पहले परिवार वाले साकेत थाने भी गए थे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. आरोपी प्रेम प्रसंग ठुकराने पर जान से मारने की धमकी देता था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पान बहार कंपनी के इंप्लाई से 50 लाख की लूट:दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर लाखों की लूट का एक सनसनीखेज मामला हुआ था. पान बहार कंपनी के कर्मचारी कुचा घासीराम पेमेंट कलेक्ट करके मोती नगर स्थित ऑफिस जा रहे थे. जब वे रास्ते में थे इस दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अपने आप को ट्रैफिक पुलिस कर्मी बताकर चेकिंग के नाम पर रोका. इस दौरान दो और युवक मोटरसाइकिल से वहां पर पहुंचे और कार से बैग लूटकर फरार हो गए. उस बैग में 50 लख रुपए रखे हुए थे. इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज किया. डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलीजेंस की भी मदद ले रही है.
महिपालपुर में गाड़ी लूटकर किया मर्डर:साउथ वेस्ट दिल्ली के महिपालपुर में ड्राइवर की हत्या करनेवाला मामला सामने आया था, जिसमें सवारी बनकर बैठे दो युवकों ने रात के समय लूट की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर उसी की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी. डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया की दिल्ली और यूपी पुलिस की ज्वाइंट टीम ने दो आरोपियों को मेरठ में छापा मारकर गिरफ्तार किया. जो गाड़ी लूटी गई थी, उसे भी पुलिस टीम ने बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मेहराज सलमानी और आसिफ के रूप में हुई है. ये दोनो आरोपी लोहिया नगर, मेरठ के रहने वाले हैं.