दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Unsafe Delhi: क्राइम कैपिटल दिल्ली में थम नहीं रहा वारदात, 7 दिनों में 8 मर्डर, 80 लाख से ज्यादा की लूट! - दिल्ली महिला हत्या केस

राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. बीते एक सप्ताह की बात की जा जाए तो दिल्ली में 8 लोगों का मर्डर हुआ है जबकि 80 लाख से ज्यादा की लूट हुई है.

क्राइम कैपिटल दिल्ली में थम नहीं रहा वारदात
क्राइम कैपिटल दिल्ली में थम नहीं रहा वारदात

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 8:35 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है. अपराधियों में कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है, लगातार वारदात हो रही है. बीते 7 दिनों के दौरान दिल्ली में 8 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई है. वहीं, 80 लाख से ज्यादा के रकम की लूट या चोरी हुई है. इसके साथ ही कई लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार इस तरह के अपराध पर लगाम क्यों नहीं लग पा रहा है? क्या अपराधियों में पुलिस का डर नहीं है?

लाडो सराय इलाके में लड़की पर चाकू से हमला: दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय इलाके में गुरुवार को एकतरफा प्यार में 21 वर्षीय युवती पर एक के बाद एक करीब 15 बार चाकू से हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया गया. घायल लड़की की हालत फिलहाल स्थिर है. घायल युवती का एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. आरोप है, की हमलावर आते जाते लड़की को परेशान करता था. पहले परिवार वाले साकेत थाने भी गए थे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. आरोपी प्रेम प्रसंग ठुकराने पर जान से मारने की धमकी देता था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पान बहार कंपनी के इंप्लाई से 50 लाख की लूट:दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर लाखों की लूट का एक सनसनीखेज मामला हुआ था. पान बहार कंपनी के कर्मचारी कुचा घासीराम पेमेंट कलेक्ट करके मोती नगर स्थित ऑफिस जा रहे थे. जब वे रास्ते में थे इस दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अपने आप को ट्रैफिक पुलिस कर्मी बताकर चेकिंग के नाम पर रोका. इस दौरान दो और युवक मोटरसाइकिल से वहां पर पहुंचे और कार से बैग लूटकर फरार हो गए. उस बैग में 50 लख रुपए रखे हुए थे. इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज किया. डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलीजेंस की भी मदद ले रही है.

महिपालपुर में गाड़ी लूटकर किया मर्डर:साउथ वेस्ट दिल्ली के महिपालपुर में ड्राइवर की हत्या करनेवाला मामला सामने आया था, जिसमें सवारी बनकर बैठे दो युवकों ने रात के समय लूट की वारदात को अंजाम दिया. विरोध करने पर उसी की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी. डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया की दिल्ली और यूपी पुलिस की ज्वाइंट टीम ने दो आरोपियों को मेरठ में छापा मारकर गिरफ्तार किया. जो गाड़ी लूटी गई थी, उसे भी पुलिस टीम ने बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मेहराज सलमानी और आसिफ के रूप में हुई है. ये दोनो आरोपी लोहिया नगर, मेरठ के रहने वाले हैं.

गैंगवार में डबल मर्डर, 2 बदमाश की हत्या:अशोक विहार थाना इलाके में गैंगवार से हड़कंप मच गया. बदमाश को गोली मारकर भाग रहे दो हमलावरों की हत्या कर दी गई. घायल बदमाश के साथियों पर हत्या का आरोप लगा. एक अन्य हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. दोनों तरफ से गोलियां चली थी. लेकिन एक गैंग के ही दो बदमाशों की मौत हो गई. जबकि दूसरी गैंग का एक बदमाश गंभीर रूप से घायल गयास जिसका फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक मृतक भलस्वा डेरी थाने का घोषित बदमाश था. जबकि घायल अशोक विहार थाने का घोषित बदमाश है. अशोक विहार थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मोमोज खाने के बाद दोस्तों ने कर दी दोस्त की हत्या:नरेला के झुग्गियों में आपसी कहासुनी पर दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, गुलशन और उसके कुछ अन्य दोस्त नजदीकी दुकान से मोमोज खाकर वापस लौट रहे थे. तभी घर लौटते हुए रास्ते में गुलशन और उसके दोस्तों की किसी बात को लेकर बहस हो गई. यह बहस झगड़े में बदल गई और बात हाथापाई तक आ गई. इस दौरान गुलशन के दोस्तों ने उसपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. कई चाकू मारने के बाद हमलावर मौका से फरार हो गए. लेकिन यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामले की जांच के बाद दो से तीन लड़कों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

बता दें कि राजधानी में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है, की क्राइम हो रहा है, उसमे से सबसे ज्यादा आपसी रंजिश, लव अफेयर का मामला है. ज्यादातर मामलों में पुलिस टेक्निकल सर्विलास और सीसीटीवी फुटेज की मदद लेकर आरोपियों को पकड़ रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. Unsafe Delhi: कारण- प्रेम प्रसंग, ब्रेकअप व अलगाव; नतीजा- तीन दिन में तीन महिलाओं की हत्या
  2. Unsafe Delhi: कई ऑपरेशन के बाद अब लड़की की हालत स्थिर, सरफिरे आशिक ने शरीर पर किए थे 13 वार
  3. Delhi Crime: ट्रैफिक पुलिस बनकर बदमाशों ने पान बहार कंपनी के कर्मचारी से लूटा 50 लाख, जांच में जुटी पुलिस
  4. Delhi Crime: महिपालपुर में शख्स को सबक सिखाने गए थे जीजा और उसका भाई, साले ने चाकू गोदकर कर दी हत्या
Last Updated : Oct 14, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details