दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

South Delhi: अदालत द्वारा घोषित भगोड़ा गिरफ्तार, 20 से अधिक मामले हैं दर्ज

दिल्ली के सरोजनी नगर थाने की पुलिस टीम ने कोर्ट द्वारा घोषित एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को माननीय अदालत के द्वारा आरोपी घोषित किया गया था. आरोपी के ऊपर डकैती, स्नैचिंग और शस्त्र अधिनियम के तहत 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.

दक्षिणी दिल्ली: अदालत द्वारा घोषित भगोड़ा गिरफ्तार
दक्षिणी दिल्ली: अदालत द्वारा घोषित भगोड़ा गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2021, 11:51 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सरोजनी नगर थाने की पुलिस टीम ने कोर्ट द्वारा घोषित एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को माननीय अदालत के द्वारा आरोपी घोषित किया गया था. आरोपी के ऊपर डकैती, स्नैचिंग और शस्त्र अधिनियम के तहत 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. सरोजनी नगर थाने की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान जोंटी उर्फ विक्की के रूप में की गई है. वह दिल्ली के सुल्तानपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है.




कड़कड़डूमा कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित
दरअसल माननीय न्यायालय कड़कड़डूमा कोर्ट के द्वारा जोंटी को भगोड़ा घोषित किया गया था और वह पिछले काफी समय से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था. सरोजनी नगर थाने को एक गुप्त सूचना मिली जिसमें बताया गया कि एक बड़ा आरोपी जो एक सक्रिय बीसी है और वह इलाके में काफी दिनों से घूम रहा है. एसीपी वी.के.पी.एस यादव ने सरोजनी नगर थाने के एसएचओ सतिंदर सांगवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई नवीन कुमार, एएसआई प्रदीप कुमार, कांस्टेबल संदीप को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें-Ghaziabad: ग्लास में कम भरी शराब तो दोस्त ने दांतों से काट दिया कान



टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नंद नगरी के पास उसके ठिकाने पर छापा मारा और उसे पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details