दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU छात्रसंघ चुनाव : BAPSA ने ठोका जीत का दावा, कहा लेफ्ट-बीजेपी कहीं टक्कर में नहीं - ईटीवी भारत

अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे बापसा के प्रत्याशी जितेंद्र सुना ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वो विश्वविद्यालय में छात्रों हितों के लिए चुनावी मैदान में है.

JNU छात्रसंघ चुनाव etv bharat

By

Published : Sep 7, 2019, 5:49 PM IST

नई दिल्ली : JNU में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है. बता दें कि अध्यक्ष पद पर कुल 6 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जो कि सेंट्रल पैनल में सबसे अधिक है.

जेएनयू में होगा बदलाव-BAPSA

अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे बापसा के प्रत्याशी जितेंद्र सुना ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वो विश्वविद्यालय में छात्रों हितों के लिए चुनावी मैदान में है. उन्होंने कहा कि वो जीत के लिए आश्वस्त है और इस बार अध्यक्ष के पद पर बापसा ही काबिज होने जा रही है.

'छात्र उनके साथ खड़े हैं'

जितेंद्र सुना ने कहा कि वो जेएनयू में हॉस्टल, ओबीसी प्रोफेसर, मेडिकल सेंटर में सुधार, एमबीए इंजीनियरिंग, रिजर्वेशन, दिव्यांग छात्र, हॉस्टल की फीस, सीट कट आदि मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं पूरी मांगों को लेकर छात्र उनके साथ खड़े हैं.

उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव प्रचार में बापसा ही नजर आ रही है और लेफ्ट यूनिटी और एबीवीपी कहीं भी दिखाई नहीं पड़ रही है. उन्होंने कहा कि इस बार कोई ऐसा उम्मीदवार ही नहीं है जिसका बापसा से कोई मुकाबला हो लेकिन लेफ्ट से थोड़ी टककर हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details