दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महरौली: सेवा सप्ताह के दूसरे दिन पार्षद संग BJP नेताओं ने इलाके को किया सेनेटाइज - modi sewa saptah

देशभर के विभिन्न राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की कवायद तेज हो गई है. ऐसा ही कुछ दिल्ली के महरौली में हुआ. जहां सेवा सप्ताह के दूसरे दिन महरौली से पार्षद आरती सिंह, दिल्ली बीजेपी प्रदेश मंत्री गजेंद्र यादव समेत कई नेतओं ने मिलकर वार्ड को सेनेटाइज किया.

councilor arti singh with bjp leaders sanitize mehraulli ward on second day of service week
सेवा सप्ताह के दूसरी दिन पार्षद ने किया सैनिटाइजेशन

By

Published : Sep 16, 2020, 7:25 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 2:08 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर बीजेपी देशभर में 14 से लेकर 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है. इसका उद्घाटन 14 सितंबर देशभर में हो चुका है. इसी क्रम में सेवा सप्ताह के दूसरे दिन दिल्ली के महरौली से पार्षद आरती सिंह, दिल्ली बीजेपी प्रदेश मंत्री गजेंद्र यादव और महरौली जिला बीजेपी अध्यक्ष जगमोहन महलावत ने पुरे महरौली वार्ड के साथ-साथ डिस्पेंसरी को पावर टैंक से सेनेटाइज किया.

सेवा सप्ताह के दूसरी दिन पार्षद ने किया सैनिटाइजेशन

पार्षद ने खुद किया सैनिटाइजेशन

पूरे देश में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. वहीं दिल्ली बीजेपी का एक-एक कार्यकर्त्ता इस सेवा सप्ताह को दिल से मना रहा है. तभी तो सेवा सप्ताह के दूसरे दिन महरौली की पार्षद आरती सिंह एक महिला होने के बावजूद अपने प्रधानमंत्री के प्रति इतनी संवेदनशील हैं. वे पावर टैंक के भारी भरखम नोजल को उठाकर खुद ही सेनेटाइज करती नजर आई.

'देश सेवा के लिए जो कुछ करना पड़े, हम करेंगे'

आरती सिंह के इस सेवा भाव को देखकर दिल्ली प्रदेश बीजेपी मंत्री गजेंद्र यादव और महरौली से बीजेपी जिला अध्यक्ष जगमोहन महलावत भी साथ देने के लिए आए. सभी ने मिलकर पूरे महरौली वार्ड को सेनेटाइज किया और साथ ही वहां की डिस्पेंसरी को भी पूरी तरह सेनेटाइज किया. इन नेताओं का कहना है कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने जैसे अपना सब कुछ देश के लिए न्योछावर कर दिया है तो हम भी उनके हर आदेश को मानते हुए देश सेवा के लिए जो कुछ करना पड़े, हम करेंगे.

Last Updated : Sep 16, 2020, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details