नई दिल्ली: विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के पहले दिन देशभर में करीब तीन लाख हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन लगाने की तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 3000 टीकाकरण केंद्र तैयार करने का निर्णय लिया गया है.
अंबेडकर अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरी 16 जनवरी को अभियान शुरू हो रहा है. उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीन लगवाने वालों से बात भी कर सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पहले दिन करीब तीन लाख हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी.
दक्षिणी दिल्ली में स्थित अंबेडकर अस्पताल के एमडी पीके मलिक ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया-
हमारे अस्पताल में टीकाकरण को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसके लिए पहले हमारे पास सरकार की तरफ से 200 से अधिक लोगों की सूची आ चुकी है. जिसमें हमें 100 लोगों का चयन करना है. लोगों की आइडेंटिटी जांच के बाद टीका लगाने के करीब 30 मिनट ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जाएगा. अगर पेशेंट को कोई भी परेशानी होती है, तो उसके लिए मैक्स हॉस्पिटल को रिजर्व रखा गया है.
पढ़ें- 16 जनवरी से दिल्ली में वैक्सीनेशन, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां तेज
उन्होंने बताया कि पहले दिन 100 लोगों को टीका दिया जाएगा और उसकी देखरेख के लिए अस्पताल के अंदर सारी सुविधाएं की जा चुकी हैं. पेशेंट को कोई परेशानी ना हो और इसके लिए अंबेडकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. पीके मलिक ने बताया कि हमारे पास अस्पताल में वैक्सीन आ जाएगी और सारी सुविधा के साथ हम पेशेंट की देखभाल करेंगे.