नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली के सभी बॉर्डर को एक हफ्ते के लिए सील कर दिया गया है. इसका अर्थ यह है केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहन ही दिल्ली की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं. लेकिन दक्षिणी दिल्ली स्थित बदरपुर बॉर्डर के टोल प्लाजा पर नजारा कुछ और ही है. यहां पर ना तो किसी वाहन की चेकिंग हो रही है. और ना ही किसी वाहन को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जा रहा है.
बदरपुर बॉर्डर के टोल प्लाजा पर उड़ रही नियमों की धज्जियां ग्राउंड जीरो पर पहुंची ईटीवी भारत की टीम
ईटीवी भारत की टीम जब स्थिति का जायजा लेने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंची, तो हमने देखा कि टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही आराम से हो रही है. यहां तक कि कई लोग पैदल ही टोल प्लाजा को पार करते हुए दिल्ली में आ और जा रहे हैं. बदरपुर बॉर्डर का यह टोल प्लाजा दिल्ली को हरियाणा से जोड़ता है.
इस पार दिल्ली तो टोल प्लाजा के उस पार हरियाणा की सीमा है. लेकिन यहां पर दिल्ली सरकार के आदेश का पालन होते हुए नजर नहीं आ रहा. नियमों को ताक पर रखकर चाहे दो पहिया वाहन हो या चार पहिया हर एक वाहन की आवाजाही आराम से हो रही है.