नई दिल्ली:लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 वीर जवान शहीद हो गए. अपने जवानों को खोने की खबर जैसे ही देशवासियों को मिली सबकी आंखे नम हो गई.
छतरपुर: लद्दाख सीमा पर शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
LAC पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के शहीद हुए 20 वीर जवानों को लोगों ने भावभीनी श्रधांजलि दी है.
लद्दाख सीमा पर हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों के अदम्य साहस और बलिदान को लोगों ने नमन किया है. इसके साथ ही लोग शहीदों के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं भी व्यक्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में स्थानीय लोगों ने मिलकर शहीद हुए वीर जवानों श्रद्धांजलि दी.
छतरपुर में स्थानीय लोगों ने वीर जवानों को नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए चीन के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया है. साथ ही लोगों ने सभी देशवासियों से चीन के बने सामान का बहिष्कार करने की अपील की है.