दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नामांकन के आखिरी दिन साकेत डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सभी पार्टियों के प्रत्याशी - DELHI NCR NEWS

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) में नामांकन के आखिरी दिन सभी पार्टी के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन कर रहे हैं. इसी वजह से सोमवार को साकेत स्थित डिस्टिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में सुबह से ही उम्मीदवारों की भीड़ देखन को मिली. यहां आप, भाजपा और कांग्रेस समेत कई अन्य पार्टियों के प्रत्याशी नामांकन करने के लिए पहुंचे.

A
A

By

Published : Nov 14, 2022, 8:34 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज नामांकन का आखिरी दिन है. (Last day of nomination of Delhi MCD Election) इस वजह से आज सभी पार्टी के उम्मीदवार नामांकन करने के लिए पहुंचे. दिल्ली के साकेत स्थित डिस्टिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में सुबह से ही उम्मीदवारों का हुजूम देखने को मिला. बीजेपी, आम आदमी, कांग्रेस, एनसीपी, सहित कई राजनीतिक दल के उम्मीदवार नामांकन करने के लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय ( Saket District Magistrate office) पहुंचे.

बता दें, साकेत स्थित नामांकन कार्यालय में मालवीय नगर, देवली, अंबेडकर नगर, संगम विहार, छतरपुर और महरौली विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग वार्ड के लोग यहां पर नामांकन करने पहुंचे. नामांकन कार्यालय पर सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे इस वजह से रोड पर काफी लंबा जाम भी देखने को मिला. वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी जीत की दावेदारी करते हुए नजर आए. आया नगर से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी हिमानी चमन अंबावता ने टिकट मिलने के बाद नामांकन भरने के बाद पहले तो पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

नामांकन के आखिरी दिन साकेत डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सभी पार्टियों के प्रत्याशी

ये भी पढ़ें:MCD Election 2022: नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

आपको बता दें कि इस बार दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. दोनों ही पार्टी के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत को लेकर दावा करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी इस बार निगम में अपनी जीत का दावा कर रही है. हालांकि सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था और नामांकन के दिन कार्यालय पहुंचे प्रत्याशी विक्ट्री चिन्न दिखाते हुए नजर आए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details