नई दिल्ली: जामिया नगर में बंद पड़े बाजारों में रौनक लग गई है. यहां के मार्केट बटाला चौक, मुरादी रौड, जाकिर नगर समेत छोटी मार्केटों में दुकानदार काम पर लौट आए हैं. जिसके बाद बाजारों में फिर से रौनक दिखने लगी है.
लगाई जा रही है मार्केट
दरअसल नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जामिया नगर के तमाम बाजार और बड़ी दुकाने बंद पड़ी थीं. जिसके चलते आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. फिलहाल यहां की मार्केट पहले की ही तरह वापस लगना शुरू हो गई है.
CAA के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी
हालांकि, सीएए को लेकर जामिया यूनिवर्सिटी पर लोग आज भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इन बाजारों में लौटी रौनक के बाद ये नजारा केवल ये दर्शाता है कि प्रदर्शन के चलते उनका काम-धंधा ना बंद हो जाये. सीएए का विरोध लगभग सभी लोग कर रहे हैं, लेकिन इनमें कुछ लोग ऐसे भी है, जो रोजाना कमा कर खाते हैं. अगर वो हंगामे के चलते दुकानें बंद रखेंगे, तो उनका घर कैसे चलेगा.
'काम नहीं करेंगे तो घर कैसे चलेगा'
बाजार में मौजूद शाकिर ने बताया कि घर चलाने के लिये दुकान खोलनी पड़ी. शाकिर का कहना था कि यदि 2 पैसे नहीं कमाउंगा, तो घर कैसे चलाउंगा. ना कोई विधायक मदद करेंगे उस वक्त और ना ही कोई प्रदर्शकारी.
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल को वापस लेने की मांग को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद से यहां की लगभग सभी बड़ी और छोटी मार्किट बंद पड़ी थी. लोगों का घरों से निकलना भी कम हो गया था. फिलहाल यहां रोजमर्रा की जिंदगी वापस पटरी पर लौटती नजर आ रही है.