दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

होटल से हो रही थी जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी, पुलिस ने मारा छापा

साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने एक होटल में ऑक्सीजन और कोरोना की जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 32 बॉक्स, थर्मल स्कैनर बॉक्स और एन 95 मास्क बरामद किए गए हैं.

Black marketing of life saving medicines in hotel in lodhi colony delhi
होटल में हो रही थी जीवन रक्षक दवाइय़ों की कालाबाजारी

By

Published : May 6, 2021, 3:38 PM IST

Updated : May 6, 2021, 10:27 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना महामारी की भीषण आपदा में एक तरफ लोग ऑक्सीजन और आवश्यक दवाइयों की कमी से मर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ मुनाफाखोर ऑक्सीजन सिलेंडर व जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी कर रहे हैं. साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने ऐसे ही कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है. जिनके पास से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 32 बॉक्स, थर्मल स्कैनर बॉक्स और एन 95 मास्क बरामद किए गए हैं.

जीवन रक्षक दवाइय़ों की कालाबाजारी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

होटल में चल रहा था गोरखधंधा
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि केंद्रीय बाजार लोधी कॉलोनी में एक रेस्टोरेंट्स खुला हुआ है और वहां पर संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. इस सूचना को लोधी कॉलोनी थाने SHO प्रफुल्ल कुमार झा को बताया गया. जानकारी मिलते ही प्रफुल्ल कुमार झा ने तुरंत पुलिस टीम को भेजकर छापेमारी की.

जीवन रक्षक दवाइयों का अवैध भंडारण

ये भी जानें- दिल्ली के किन जिलों में कितने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

दवाइयों का भंडारण

गोदाम को किया गया सील

पुलिस ने होटल में छापामारी करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत, और हितेष के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गोदामों पर छापा मारकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी बरामद किए हैं. जिसके बाद गोदाम को भी सील कर दिया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

फर्जी एमआरपी रेट
Last Updated : May 6, 2021, 10:27 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details