नई दिल्ली:कोरोना महामारी की भीषण आपदा में एक तरफ लोग ऑक्सीजन और आवश्यक दवाइयों की कमी से मर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ मुनाफाखोर ऑक्सीजन सिलेंडर व जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी कर रहे हैं. साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने ऐसे ही कालाबाजारी करने वाले 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है. जिनके पास से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के 32 बॉक्स, थर्मल स्कैनर बॉक्स और एन 95 मास्क बरामद किए गए हैं.
होटल में चल रहा था गोरखधंधा
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि केंद्रीय बाजार लोधी कॉलोनी में एक रेस्टोरेंट्स खुला हुआ है और वहां पर संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं. इस सूचना को लोधी कॉलोनी थाने SHO प्रफुल्ल कुमार झा को बताया गया. जानकारी मिलते ही प्रफुल्ल कुमार झा ने तुरंत पुलिस टीम को भेजकर छापेमारी की.