दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिजली के बिल पर बवाल, BJP कार्यकर्ताओं ने फूंका CM केजरीवाल का पुतला

बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एमबी रोड संगम विहार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.

पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूंका केजरीवाल का पुतला

By

Published : Jun 17, 2019, 11:59 AM IST

नई दिल्ली:बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के संगम विहार में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि घरों में लगे बिजली मीटर का लोड मनमानी तरीके से बढ़ाया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सीएम केजरीवाल का पुतला भी फूंका.

केजरीवाल के खिलाफ लगाए नारे
बीजेपी के पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एमबी रोड संगम विहार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.

पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूंका केजरीवाल का पुतला

'लोड बढ़ाने के नाम पर बिल लिया'
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली में बिजली के मीटरों पर मनमाने ढंग से लोड को बढ़ाकर करोड़ों रुपये की बिजली बिल वसूली गई. हमारी मांग है कि तत्काल मीटर में बढ़ाई गई लोड को कम किया जाए. जो एक साल में लोड बढ़ाने के नाम पर बिल लिया गया है, उसको उपभोक्ताओं को वापस किया जाए.

पूर्वांचल मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूंका केजरीवाल का पुतला

चुनाव में जनता देगी जवाब
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह एक घोटाला है. जिस तरीके से केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के आम आदमी को ठगा है, हम लोग मांग करते हैं कि मनमाने ढंग से मीटर के लोड को बढ़ाने के समय केजरीवाल ने जनता से क्यों नहीं पूछा?

बिना बताए सब के मीटर के लोड को बढ़ा दिए गए और लोड बढ़ाने के नाम पर बिल बढ़ा कर भेज दिया. इस पर ठोस कदम नहीं उठाया तो आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details