दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP पूर्वांचल मोर्चा ने चलाया सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान

ग्रेटर कैलाश में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया. साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया. यह भी मैसेज दिया गया कि प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें और गोवंश की रक्षा करें.

BJP का प्लास्टिक मुक्त अभियान, etv bharat

By

Published : Sep 23, 2019, 12:07 PM IST

नई दिल्ली:पीएम मोदी ने जब से सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल नहीं करने की लोगों से अपील की है. तब से इसको लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में ग्रेटर कैलाश के राजीव पार्क में BJP के पूर्वांचल मोर्चा के द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया. साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया.

BJP ने चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान

इस कार्यक्रम का आयोजन BJP पूर्वांचल मोर्चा के नई दिल्ली जिला अध्यक्ष विनोद चौधरी के नेतृत्व में किया गया. जिसमें मोर्चा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

गोवंश की रक्षा का दिया संदेश
नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्क में घूम घूम कर प्लास्टिक को चुना और उसे कुड़े में डाला. साथ ही ये संदेश दिया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है. इस दौरान यह भी मैसेज दिया गया कि प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें और गोवंश की रक्षा करें.

'प्लास्टिक खाने से गाय होती है बीमारी'
नेताओं का कहना था कि प्लास्टिक में रखे खाना गाय खाती हैं जिससे वह बीमार होती हैं. इसलिए प्लास्टिक का इस्तेमाल ना कर गाय को भी बचाया जा सकता है. इस प्रोग्राम के दौरान गाय को हरी घास खिलाई गई और प्लास्टिक मुक्त अभियान को संदेश देने के लिए सब ने कुल्हड़ में चाय पी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details