नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी लगभग 3 लाख 60 हजार वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से हराया है. इस सीट पर कांग्रेस के विजेंदर सिंह तीसरे स्थान पर रहे हैं.
दूसरी बार सांसद बने रमेश बिधूड़ी, जीत का श्रेय जनता को दिया - result 2019
भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी लगभग 3 लाख 60 हजार वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से हराया है.
बता दें कि रमेश बिधूड़ी शुरू से ही आगे चल रहे थे और वह लगातार अपनी बढ़त को बनाए हुए थे. दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के 10 विधानसभा सीटों पर उन्होंने बढ़त बनाया है. वहीं अपने जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को दिया है. रमेश बिधूड़ी लगातार दूसरी बार दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में मोदी सरकार ने कई कार्य ऐसे किए हैं. जिससे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारत का नाम रोशन हुआ है. वहीं उन्होंने पूर्वांचल के मुद्दे पर कहा कि पूर्वांचल के लोग राष्ट्रवादी हैं.