दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को मारा चाकू, बीजेपी-आप आमने-सामने

साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी इलाके में बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक 16 साल के लड़के पर बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

BJP-AAP face-to-face in case of molestation of student in Kalkaji
रमेश विधूड़ी

By

Published : Feb 28, 2021, 1:30 AM IST

नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी इलाके में बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक 16 साल के लड़के पर बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे घायल लड़के के पिता ने पड़ोसियों की मदद से उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया जहां ICU में उसका इलाज चल रहा है. अब इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक पर हमला

पीड़ित परिवार से मिली आतिशी

आज आम आदमी पार्टी की कालका से विधायक अतिशी सिंह ने पीड़ित परिवार से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और घायल बच्चे का हाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस तो बीजेपी के हाथ में और इस तरीके की घटना अगर दिल्ली में होती है तो उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है.

छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को मारा चाकू, आतिशी ने दिल्ली पुलिस को घेरा

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस कुछ काम नहीं कर रही है, वह केवल केंद्र के इशारे पर नाच रही है. आतिशी ने कहा है कि आप पार्टी की तरफ से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद के लिए हम तैयार हैं और पीड़ित परिवार के सुख-दुख में साथ हैं.

बीजेपी सांसद ने केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार

वहीं बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने इस घटना की निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार स्कूल की शिक्षा को लेकर बात करती है तो वहीं स्कूल के बाहर दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस कर्मचारी होने के बाद भी इस तरीके की घटना हो जाती है, तो वह काफी निंदनीय है. उन्होंने इस घटना के लिए केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी जिम्मेदार ठहराया है.

'सिविल डिफेंस कर्मचारियों की आड़ में घोटाला'

सांसद ने कहा कि आप पार्टी ने सिविल डिफेंस कर्मचारियों की आड़ में घोटाला किया है और सिविल डिफेंस कर्मचारी स्कूल के बाहर थे तब कैसे घटना हो गई. हर बार की तरह ये लोग पुलिस पर आरोप लगाते हैं लेकिन असल में करनी और कथनी में फर्क है.

'दोषियों के पक्ष में खड़ी रही आप पार्टी'

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने दोषियों का पक्ष लिया था और अभी लाल किले की घटना पर भी दिल्ली सरकार जिन लोगों ने लाल किले पर जाकर तिरंगे का अपमान किया था आम आदमी पार्टी उन लोगों के साथ में खड़ी है. आम आदमी पार्टी हर समय दोषी लोगों के साथ खड़ी रहती है.

'दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा'

रमेश विधूड़ी ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस कड़ी निगरानी से जांच कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है, जो दोषी हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

क्या है मामला

दरअसल, आरोपीपिछले कई दिनों से स्कूल की छुट्टी होने के बाद घायल की बहन को परेशान करते थे. जिसका लड़के ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसको चाकू घोंप दिया और बड़े आराम से मौके से फरार हो गए. घायल लड़के की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक एम्स में उसकी जान बचाने के लिए ऑपरेशन भी किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details