नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी इलाके में बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक 16 साल के लड़के पर बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे घायल लड़के के पिता ने पड़ोसियों की मदद से उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया जहां ICU में उसका इलाज चल रहा है. अब इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.
पीड़ित परिवार से मिली आतिशी
आज आम आदमी पार्टी की कालका से विधायक अतिशी सिंह ने पीड़ित परिवार से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और घायल बच्चे का हाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस तो बीजेपी के हाथ में और इस तरीके की घटना अगर दिल्ली में होती है तो उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है.
छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को मारा चाकू, आतिशी ने दिल्ली पुलिस को घेरा
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस कुछ काम नहीं कर रही है, वह केवल केंद्र के इशारे पर नाच रही है. आतिशी ने कहा है कि आप पार्टी की तरफ से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद के लिए हम तैयार हैं और पीड़ित परिवार के सुख-दुख में साथ हैं.
बीजेपी सांसद ने केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार
वहीं बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने इस घटना की निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार स्कूल की शिक्षा को लेकर बात करती है तो वहीं स्कूल के बाहर दिल्ली सरकार के सिविल डिफेंस कर्मचारी होने के बाद भी इस तरीके की घटना हो जाती है, तो वह काफी निंदनीय है. उन्होंने इस घटना के लिए केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी जिम्मेदार ठहराया है.