नई दिल्ली:एक ग्राहक के क्रेडिट कार्ड के डिटेल का इस्तेमाल कर 69 हजार रुपये निकालने वाला आरोपी बैंक एजेंट छावनी पुलिस के हाथ लगा है. आरोपी की पहचान मुकेश ओखेड़ा के रूप में हुई है, जोकि नेपाल के बेलदादी का रहने वाला है. आरोपी को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के बापरोला विहार इलाके से दबोचा गया है. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता राजेश राजपूत की शिकायत पर मार्च महीने में ही इस मामले की जांच शुरू हुई थी.
क्रेडिट कार्ड से निकाले 69,334 रुपये
शिकायतकर्ता के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने उनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 69,334 रुपये निकाले. उन्होंने किसी के साथ भी अपनी बैंक संबंधित जानकारी साझा नहीं की थी. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्या ने बताया कि दिल्ली के छावनी पुलिस थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया और मामले की छानबीन शुरू की गई. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने का ब्यौरा लिया गया और पाया गया कि पैसे पेटीएम और मोबिक्विक के जरिए निकाले गए हैं. इसके बाद निकाले गए पैसे को आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया.