नई दिल्ली: दिल्ली एम्स ने संस्थान के कैफेटेरिया में समोसा, कचौड़ी और ब्रेड पकोड़ा जैसी अनहेल्दी फूड्स पर रोक लगा दी है. एम्स के द्वारा ये फैसला लोगों के स्वास्थ को ध्यान में रखकर लिया गया हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपने कैफेटेरिया और हॉस्टल मेस में हेल्दी फूड्स जैसे उबले अंडे, दूध, अंकुरित अनाज जैसे स्वस्थ खाद्य पदार्थों को शामिल करने का आदेश दिया है.
एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास ने कहा कि, 'संस्थान के कैफेटेरिया और हॉस्टल मेस के मौजूदा मेन्यू में बहुत सीमित और पारंपरिक भोजन जैसे समोसा, कचौरी और ब्रेड पकौड़ा उपलब्ध कराया जाता है. ये सभी अनहेल्दी फूड माने जाते हैं.' उन्होंने आगे अपने आदेश में कहा कि एम्स में कार्यरत फैकल्टी, रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग अधिकारी और अन्य कर्मचारी मरीजों की देखभाल का काम करते हैं, ऐसे में उन्हें स्वस्थ आहार की जरूरत होती है. इसमें निर्देश दिया गया है कि पत्र जारी होने के सात दिनों के भीतर सर्जिकल ब्लॉक कैफेटेरिया, एमसीएच ब्लॉक कैफेटेरिया और अन्य सभी कैफेटेरिया में स्वस्थ खाद्य पदार्थ परोसे जाने चाहिए.