नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के आया नगर में मोहल्ला क्लीनिक बंद होने को लकेर स्थानीय पार्षद वेदपाल लोहिया ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कहर बरपा रहा है. तो दूसरी तरफ इलाज न मिलने से कई संक्रमित लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं. ऐसे में जो लोग छोटी-मोटी बीमारी होने पर मोहल्ला क्लीनिकों का रुख करते हैं. उन्हें आज निराशा हाथ लग रही है.
ये भी पढ़ें:-कोरोना: अंतिम संस्कार के लिए आया नगर श्मशान घाट को किया जा रहा व्यवस्तिथ