नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की स्थिति पिछले दिनों से चिंताजनक बनी हुई है. फिलहाल उनकी हालत में अभी खासा सुधार होते हुए नहीं दिख रहा है.
ईसीएमओ और दी जाएगी डायलिसिस
बता दें कि वित्त मंत्री इन दिनों कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. उन्हें कैंसर भी है, वहीं उनके बेहतर उपचार के लिए अब डायलिसिस भी दी जा रही है. जिससे की स्थिति में सुधार किया जा सके.
सबसे अहम बात यह है कि पिछले कई दिन से एम्स में एडमिट अरुण जेटली की तबीयत की वजह से उनके परिवार और राजनीतिक गलियारों में भी काफी चिंता बढ़ी हुई है. सब लोग यही दुआ कर रहे हैं कि उनकी हालत में जल्द से जल्द सुधार हो जाए.
नितिन गडकरी और शाहनवाज हुसैन पहुंचे
बता दें कि पिछले दिनों से लगातार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अरुण जेटली का हाल जानने के लिए कई कद्दावर नेताओं का तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में मंगलवार को नितिन गडकरी और शाहनवाज हुसैन भी पहुंचे, उन्होंने जेटली परिवार से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. बेहतर उपचार के लिए एम्स की टीम लगातार ट्रीटमेंट कर रही है. देखना होगा कि आखिर कब तक वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य में सुधार हो पाता है.