नई दिल्लीःकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के तेहखंड में बने वेस्ट टू एनर्जी (कचरे से ऊर्जा) प्लांट का उद्घाटन किया और उन्होंने इस दौरान दिल्ली के केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली की जनता को तय करना है कि उनको विकास की राजनीति चाहिए या प्रचार की. उन्हें भ्रष्टाचार की राजनीति चाहिए या पारदर्शिता की.
उन्होंने कहा कि नगर निगम को एक क्यों करना पड़ा. यह हम जनता के बीच जाकर बताएंगे. नगर निगम का 40 हजार करोड़ बकाया था, लेकिन दिल्ली सरकार उन्हें नहीं दे रही थी. जिसके बाद नगर निगम का एकीकरण करना पड़ा. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भले ही दिल्ली में आप की सरकार है, लेकिन ऊपर मोदी जी की सरकार है. दिल्ली के विकास का कोई कार्य नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को लगता है कि यह नगर निगम का पैसा उनको नहीं देंगे तो जनता नगर निगम के खिलाफ हो जाएगी. लेकिन हम आने वाले समय में जनता के घर घर जाएंगे और उनको सब कुछ लोकतांत्रिक तरीके से बताएंगे.