दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 'शाह' की हुंकार, बोले-मसूद अजहर का आतंकी घोषित होना हमारी जीत - NEW DELHI

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि यूएन ने मसूद अजहर को आतंकी घोषित किया, ये भारत सरकार की राजनीतिक जीत है. उन्होंने ये भी कहा कि हम जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर 370 और 35 ए हटाने की बात करते हैं और कांग्रेस आंतक फैलाने वालों पर देशद्रोह हटाने की बात करती है.

दिल्ली में 'शाह' की हुंकार, बोले-मसूद अजहर का आतंकी घोषित होना हमारी जीत

By

Published : May 1, 2019, 11:46 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली सीट को मजबूत करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने वसंत कुंज में एक जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा में भारी तादाद में लोग उन्हें सुनने पहुंचे. सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के 300 जवान जनसभा स्थल पर तैनात किये गए थे.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भाषण सुनने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ गई, बसों में भरकर एक के बाद एक सैकड़ों कार्यकर्ता वसन्त कुंज पहुंच रहे थे.

दिल्ली में 'शाह' की हुंकार, बोले-मसूद अजहर का आतंकी घोषित होना हमारी जीत
अपने संबोधन में अमित शाह ने बीजेपी को एक बार फिर से जीताने की अपील की और लोगों से वोट मांगे.

'मसूद अजहर का आतंकी घोषित होना हमारी जीत'

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि यूएन ने मसूद अजहर को आतंकी घोषित किया, ये भारत सरकार की राजनीतिक जीत है. उन्होंने ये भी कहा कि हम जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर 370 और 35 ए हटाने की बात करते हैं और कांग्रेस आंतक फैलाने वालों पर देशद्रोह हटाने की बात करती है.

अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा और पूर्व पीएम को मौनी बाबा कहा. उन्होंने कहा कि 10 साल में कांग्रेस में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जवानों पर होने वाले हमले पर चुप्पी साधते थे. हमने पुलवामा में आतंकियो को मार गिराया है. शाह ने ये भी कहा कि जब हमने हमला किया तब आप और कांग्रेस ने स्ट्राइक के सबूत मांगे, जब तक मोदी सरकार है हम पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देंगे और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक छिपे घुसपैठियों को निकाल कर मारेंगे.

कश्मीर मुद्दे पर बोले अमित शाह
शाह ने कश्मीर मुद्दे पर भी बात की और कहा कि उमर अब्दुला चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री हो, लेकिन जब तक मोदी और बीजेपी के कार्यकर्ता हैं कश्मीर अलग नहीं होगा.

JNU मामला

अमित शाह ने कहा कि जेएनयू में लगे देश विरोधी नारे में आप और कांग्रेस देशद्रोहियों के समर्थन में आई, जब तक बीजेपी है इस भारत के टुकड़े नहीं होंगे
इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष ने एनआरसी के मुद्दे पर कहा कि जब हमने असम में NRC लागू किया तब 40 हजार घुसपैठियों को हमने चिन्हित किया था, और फिर इस बार पूरे देश मे इसे लागू करेंगे.

'दिल्ली की सड़कों पर जाम से मिलेगी राहत'
अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की सड़कों के लिए डेढ़ लाख करोड़ का प्रोजेक्ट दिया गया है ताकि दिल्ली को जाम से निजात मिल सके.
बता दें कि अमित शाह की जनसभा में कोई अनहोनी न हो, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 300 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. सभी पुलिस कर्मी मुस्तैदी के साथ तैनात किये गए थे. ताकि किसी भी तरह का कोई नुकसान ना हो.

जनसभा से पहले सड़कों पर लगा जाम
शाह को सुनने के लिए पहुंचे समर्थकों के कारण सड़कों पर जाम लग गया. जनसभा में पहुंचने वाले लोगों ने सड़क पर ही वाहनों को खड़ा कर दिया. जिसके बाद जाम के हालात बन गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details