नई दिल्ली: हेपेटाइटिस बी को एड्स से भी अधिक खतरनाक माना जाता है और खराब जीवनशैली के कारण आज विश्व का हर तीसरा व्यक्ति किसी न किसी प्रकार की लिवर की समस्या से पीड़ित है. इसके कई रूप हैं, लेकिन हेपेटाइटिस बी इतना खतरनाक है कि इसके कारण लिवर सिरोसिस भी हो सकता है. यह बातें शुक्रवार को एम्स के गेस्ट्रोइंटेरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. शालीमार ने एम्स में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताई. उन्होंने कहा कि केवल हेपेटाइटिस बी से बचाव के लिए वैक्सीन लेने की आवश्यकता होती है और हेपेटाइटिस ए के लिए वह वैक्सीन लेने की सलाह नहीं देते.
गेस्ट्रोइंटेरोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. समग्र अग्रवाल ने बताया कि हेपेटाइटिस के खिलाफ वैक्सीन एक सीमा तक ही बचाव करता है. इससे अधिकतम 15 साल तक सुरक्षा मिल सकती है. उसके बाद लोगों को दोबारा वैक्सीन लेने की आवश्यकता होती है. यह केवल वयस्कों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि हमारे लगभग 35% बच्चों को भी प्रभावित करता है. इसे अक्सर पहचाना नहीं जा पाता क्योंकि शुरुआती चरण में इसके लक्षण दिखाई नहीं देते, लेकिन गंभीर लिवर रोग वाले कुछ रोगियों में यह बढ़ सकता है.
हर तीसरा व्यक्ति फैटी लिवर से पीड़ित:डॉ. शालीग्राम ने बताया कि फैटी लिवर की बढ़ती समस्या को देखते हुए इसको लेकर एम्स दिल्ली में एक लंबी स्टडी की गई, जिसमें एम्स में 1996 से लेकर 2018 तक लिवर संबंधी बीमारियों का इलाज कराने आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रखी गई. इस दौरान कुल 1,400 मरीजों की क्लीनिकल स्टडी की गई, जिसमें पाया गया कि हर तीसरा व्यक्ति फैटी लिवर से पीड़ित है. इसकी तिव्रता अलग-अलग थी.
अधिकतर मरीजों को इससे कोई खतरा नहीं था. आज ऐसे हालात हैं कि खराब जीवन शैली के कारण फैटी लिवर की समस्या बढ़ती जा रही है. 95 प्रतिशत मरीजों में यह समस्या छुपी हुई है. इसका कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होता है, इसलिए उन्हें इसका पता नहीं चल पाता है. तली-भुनी हुई चीजें खाने और शराब का सेवन करने से फैटी लिवर होना लगभग निश्चित है. स्वाद वाले खाने और जंक फूड इसके लिए जिम्मेदार कारक हैं.
शारीरिक शिथिलता फैटी लिवर का सबसे बड़ा शत्रु:डॉ. शालीग्राम ने बताया कि आज हर हाथ में मोबाइल फोन और अधिकतर लोगों के पास टैब, लैपटॉप और कंप्यूटर है. टीवी तो सभी के पास है. इसके चलते लोग एक ही जगह बैठे रह जाते हैं. वहीं बच्चे बाहर खेलने के लिए नहीं जा पाते. इससे शरीर में चर्बी बढ़ जाती है जो आगे चलतक फैटी लिवर, हार्ट डिजीज और डायबिटीज जैसी बीमारियां का एक बड़ा कारण बनती हैं.