दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0 समाप्त होते ही 1 जून से खुल सकती है एम्स ओपीडी! - Aiims opd for normal patients

एम्स प्रशासन अस्पताल को चरणबद्ध तरीके से पुनः खोलने पर विचार कर रहा है. 27 मई को इसको लेकर एम्स के निदेशक के साथ बैठक हुई थी. जिसमें लॉकडाउन खुलने से पहले एम्स में ओपीडी और इमरजेंसी समेत तमाम विभागों को चरणबद्ध तरीके से चालू करने की रणनीतियों पर चर्चा हुई.

aiims OPD open after lockdown 4
खुल सकता है एम्स ओपीडी!

By

Published : May 27, 2020, 6:15 PM IST

Updated : May 27, 2020, 6:24 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन 4.0 समाप्त होने में अभी 5 दिन का समय बाकी है. इसी बीच देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के ओपीडी सेवा के खुलने की भी कवायद शुरू कर दी गयी है. हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन और इन्फेक्शन कंट्रोल डिपार्टमेंट के संयोजन से ओपीडी खुलने की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसको लेकर हर रोज सभी विभाग के एचओडी के साथ डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की सुबह 11- 12 बजे तक मीटिंग हो रही है. गंगाराम, मैक्स साकेत जैसे कुछ निजी अस्पतालों में पहले ही ओपीडी सेवा शुरू हो चुकी है.


एम्स के लॉकडाउन 4 एग्जिट प्लान तैयार


उन मरीजों के लिए अच्छी खबर है. जो लॉकडाउन की वजह से देश के सबसे बड़े अस्पताल में इलाज कराने से वंचित रह गए थे. एम्स प्रशासन अस्पताल को चरणबद्ध तरीके से पुनः खोलने पर विचार कर रहा है. 27 मई को इसको लेकर एम्स के निदेशक के साथ बैठक हुई थी. जिसमें लॉकडाउन खुलने से पहले एम्स में ओपीडी और इमरजेंसी समेत तमाम विभागों को चरणबद्ध तरीके से चालू करने की रणनीतियों पर चर्चा हुई. एक योजना तैयार की गयी, जिसकी कॉपी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा को दी गयी. उनसे कहा गया कि वो सभी विभाग के इंचार्ज को नोटिस दे दें और उन्हें अपने स्टाफ के साथ स्टैंडबाई मोड पर तैयार रहने को कहा.



मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

लॉकडाउन 4.0 अब 31 मई को समाप्त होने वाला है. ऐसे में एम्स ने ओपीडी सेवा फेज के तहत शुरू करने पर विचार करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की अध्यक्षता में हुई एक मीटिंग में लिये गये फैसले की कॉपी सभी डिपार्टमेंट के इंचार्ज को दी. साथ ही उनसे इस आदेश का पालन करना सुनिश्चित करवाने को कहा है. निर्देश के मुताबिक एम्स में ओपीडी, इमरजेंसी, इन पेशेंट वार्ड या किसी विशेष विभाग में इलाज कराने आने वाले मरीजों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस बरकरार रखने को कहा गया है.



जिन मरीजों के पास मास्क नहीं है एम्स करेगा मदद

नए आदेश के मुताबिक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. जो मरीज ओपीडी, इमरजेंसी या इन पेशेंट एरिया में खुद अपना मास्क पहन कर आ रहे हैं. तो वो भी चलेगा, लेकिन जिन मरीजों के पास खुद का मास्क नहीं है. उन्हें पेशेंट एरिया में प्रवेश करने के पहले ही एक एएनएम स्टाफ मरीज को तीन परतों वाला एक मास्क पहनाएगा. उसके बाद मरीज सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए संबंधित विभाग तक जा सकता है. कपड़े के बने मास्क पहने मरीजों की एंट्री भी दी जायेगी. इसके लिए स्टोर से पर्याप्त मास्क लेकर अपने पास रख लेने को कहा गया है.



एम्स रेजिडेंट एसोसिएशन के महासचिव डॉ. राजकुमार श्रीनिवास ने बताया कि लॉकडाउन 4.0 की घोषणा के बाद एम्स प्रशासन ने भी लॉकडाउन एग्जिट प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके लिए पिछले दिनों एक कमेटी का भी गठन किया गया था. जिसमें हर विभाग के विभागाध्यक्ष शामिल थे. एग्जिट प्लान को लेकर सभी से उनकी राय ली गयी है. उसी के आधार पर योजनाएं बनाई जा रही है.

Last Updated : May 27, 2020, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details