दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आर के पुरम: केंद्र सरकार के आदेश के बाद धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारियां पूरी

देश में लगभग ढाई महीनों से सभी धार्मिक स्थल बंद थे. जिन्हें अब अनलॉक 1.0 में सरकार ने खोलने की इजाजत दी है. लेकिन उसके लिए गाइडलाइन भी निर्धारित की है. जिसको लेकर मंदिर समिति ने तैयारियां कर ली हैं. जहां लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ईश्वर के दर्शन कर सकेंगे.

After  Central Government's order, preparations for opening religious places have been completed
आर के पुरम मंदिर

By

Published : Jun 8, 2020, 10:15 PM IST

नई दिल्ली: देश को केंद्र सरकार के आदेश के बाद 8 जून यानी आज से अनलॉक कर दिया गया है. इसके लिए गाइडलाइंस जारी की गई है. जिसको लेकर हर छोटी और बड़ी धार्मिक स्थल तैयारी कर चुकी है. इसके साथ अब मंदिर में पूजा-पाठ और मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी. वहीं गुरुद्वारे में भी लोग मत्था टेक सकेंगे.

धार्मिक स्थलों को खोलने की तैयारियां पूरी

धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत

सरकार की तरफ से अनलॉक 1.0 धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे दी गई है. इसके साथ ही मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे या फिर चर्च ने 8 तारीख से पहले ही तैयारी पूरी कर ली है. बता दें कि आर के पुरम इलाके के मंदिर में लॉकडाउन के दौरान जो सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले राशन की दुकान पर देखने को मिलते थे. वहीं भगवान के दरबार में भी देखने को मिलेंगे यानी यहां पर लोग अब भीड़ नहीं लगा सकते हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी को ईश्वर के दर्शन करने होंगे. पूजा पाठ की जो व्यवस्था है वह भी अभी पूरी तरह सुचारू नहीं की जाएगी. यानी कोई भी अपने साथ प्रसाद वगैरह लेकर नहीं जा सकते हैं और मंदिरों की घंटियों को बजाने पर भी पाबंदी है.

गाइडलाइंस का पालन

बता दें कि अब सोशल डिस्पेंसिंग के साथ मंदिर में जाना है और ईश्वर के दर्शन करके वापस आ जाना है. मंदिर प्रशासन के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. मंदिरों को सेनेटाइज करने का काम भी पूरा कर लिया गया है. 8 जून को इन मंदिरों के दरवाजे भक्तों के लिए खुल जाएंगे. भक्त कोरोना महामारी से विश्व को मुक्त कराने के लिए यहां पर प्रार्थना भी करेंगे. लेकिन संक्रमण के लिए सावधानी की गाइडलाइंस का पालन हर भक्त को करना होगा. शायद यही ईश्वर की मर्जी है और इन्हीं प्रयासों से ही हमको कोरोना संक्रमण से विजय पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details