दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अब दिल्ली मेट्रो में जरूरी घोषणाओं के बीच सुनाई देंगे विज्ञापन, पैसा कमाने का नया तरीका

Advertisement in Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने राजस्व में बढ़ोत्तरी के लिए नया तरीका अजमाने का ऐलान किया है. पहली बार यात्रा के दौरान जरूरी घोषणाओं के बीच विज्ञापन का ऑडियो चलाने का फैसला किया है. अभी सिर्फ कश्मीरी गेट और बदरपुर बॉर्डर के बीच यात्रा के दौरान ही लागू किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2023, 6:09 PM IST

नई दिल्लीःअभी तक आप ने दिल्ली मेट्रो के अंदर लगे विज्ञापनों को देखा होगा, लेकिन अब यात्रा के दौरान जरूरी घोषणाओं के बीच विज्ञापन का ऑडियो भी सुनाई देगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपने नेटवर्क में विज्ञापन का एक नया तरीका पेश किया है. इससे मेट्रों के अंदर होने वाली जरूरी घोषणाओं के साथ अब विज्ञापन का ऑडियो-आधारित प्रसारित किया जायेगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, DMRC ने यह नई सुविधा आवश्यक सेवा घोषणाओं के साथ सहजता और सोच-समझकर डिजाइन किया है. फिलहाल इसकी शुरुआत केवल कश्मीरी गेट और बदरपुर बॉर्डर के बीच यात्रा के दौरान वायलेट लाइन पर छह ट्रेनों के अंदर किया की जाएगी. विज्ञापन दिसंबर 2023 से एक वर्ष की अवधि के लिए प्रसारित किए जाएंगे. इस पायलट प्रोजेक्ट से प्राप्त फीडबैक के आधार पर राजस्व उत्पन्न करने वाले इस रास्ते को अन्य लाइनों तक भी विस्तारित किया जा सकता है.

DMRC का मानना है कि इस ऑडियो-आधारित मार्केटिंग से दिल्ली मेट्रो के लाखों यात्रियों तक तत्काल विज्ञापन को पहुंचना आसान हो जायेगा, जो हर दिन मेट्रो से यात्रा करते हैं. ऐसा केवल दिल्ली मेट्रो में ही नहीं हुआ है जब राजस्व को बढ़ने के लिए इस रास्ते को अपनाया गया हो. जबकि, मुंबई मेट्रो (लाइन 1: वर्सोवा से घाटकोपर) सक्रिय रूप से अपने भागीदारों को विज्ञापन के अवसर प्रदान कर रही है.

कोविड 19 महामारी के दौरान दिल्ली मेट्रो सेवाओं को काफी समय के लिए निलंबित करना पड़ा और बाद में सेवाओं को कई प्रतिबंधों के साथ चरणों में ही फिर से शुरू किया जा सका. इसलिए, डीएमआरसी को उपलब्ध राजस्व-सृजन धाराएं काफी हद तक बाधित थीं. अब, DMRC गैर-टिकटिंग स्रोतों से अपने राजस्व को और बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है ताकि वह सुचारू रूप से काम करना जारी रख सके. स्टेशनों की सह-ब्रांडिंग और 'मोमेंटम 2.0' ऐप का लॉन्च ऐसे अन्य उपाय हैं, जो हाल के दिनों में पहले ही उठाए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः

  1. Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में किसिंग, मारपीट के बाद अब 'पोल डांस' करती लड़कियों का वीडियो वायरल
  2. Delhi Metro video: दिल्ली मेट्रो में भगवान शिव के गाने पर कांवरियों ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
  3. Delhi Metro: ऊल-जुलूल हरकत करने वालों के सामने बेबस मेट्रो प्रशासन, नहीं रुक रही वीडियो बनाने की घटनाएं
  4. Delhi Metro Viral Video: मेट्रो में किसिंग, मारपीट के बाद अब 'डांस' करती लड़की का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details