नई दिल्ली:किसी भी छात्र के जीवन में भविष्य की अहम सीढ़ी स्नातक की पढ़ाई होती है. स्नातक करने के बाद ही कोई छात्र-छात्रा भविष्य की परिकल्पना करता है कि अब आगे उसको क्या करना है और वो किस लाइन में अपना मुकाम बना पाएगा. इसके लिए हर छात्र-छात्रा कि ख्वाइश होती है कि उसका एडमिशन अच्छे से अच्छे कॉलेज में हो. इसी कड़ी में अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो रही है. इसके लिए यूनिवर्सिटी ऑनलाइन प्रकिया शुरू की है.
नामांकन कराने वाले छात्र ऑनलाइन आवेदन कर करेंगे. 1 अगस्त को पहली लिस्ट जारी होगी. तीनों विषय यानि आर्ट्स, साइंस और कामर्स के लिए एक साथ एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी. जिसमें कट-ऑफ मार्क्स के माध्यम से छात्रों को अलग-अलग कॉलेजों में जगह मिलेगी. फिर स्टूडेंट्स उस कॉलेज मे अपना एडमिशन करा सकते हैं.
कॉलेज में एडमिशन कराने के पहले छात्र एवं उनके माता-पिता यह जानना चाहते हैं कि जिस कॉलेज में बच्चे का नामांकन हो रहा है वह कॉलेज कैसा है. वहां पढ़ाई कैसी होती है? वहां किस तरह का माहौल है? किस सब्जेक्ट में यह कॉलेज अच्छा है? कॉलेज में एडमिशन की क्या-क्या प्रक्रिया है. इन तमाम सवालों का जवाब जानना चाहते हैं.