दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैंपस का 'कप्तान': DU चुनाव को लेकर ABVP ने साउथ कैंपस में निकाली चुनावी रैली - चुनावी रैली

DU चुनावी माहौल में देश के सबसे बड़े छात्र संगठन ABVP ने साउथ कैंपस के बालक नाथ मार्ग पर रैली निकाली है.

ABVP ने साउथ कैंपस में निकाली चुनावी रैली, etv bharat

By

Published : Aug 31, 2019, 12:06 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 12:17 PM IST

नई दिल्ली:डीयू में छात्र संघ के होने वाले चुनाव में एक बार फिर छात्र संगठनों ने अलग-अलग मुद्दों पर अपने-अपने एजेंडे सेट कर लिए हैं कि उन्हें किन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर छात्रों के बीच जाकर वोट मांगना है.

DU में ABVP ने निकाली छात्र गर्जना रैली

इस चुनावी माहौल में देश के सबसे बड़े छात्र संगठन ABVP ने साउथ कैंपस के बालक नाथ मार्ग पर रैली निकाली.

छात्रों को देगें सुविधाएं
ABVP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिवांगी खरवाल ने बताया कि उन्होंने इस रैली में साउथ कैंपस में बच्चों के लिए होस्टल, स्पोर्ट्स खेलने वाले बच्चों के लिए अटेंडेंस, ट्रांसजेंडर्स के लिए फ्री एजुकेशन, मेट्रो कार्ड, छात्राओं के लिए सेक्युरिटी और विश्विद्यालय के अकैडमिक कॉउन्सिल में छात्रों का एक प्रतिनिधि होना चाहिए.

उन्होंने बताया कि वामपंथी प्रोफेसरों अपनी मर्जी से सिलेबस चेंज कर देते है. जिसके लिए उनके संगठन ने नार्थ कैंपस में धरना भी दिया था.

इसलिए उन्होंने अकैडमिक कॉउन्सिल में एक छात्र प्रतिनिधि की मांग की है स्टूडेंट्स को ये अधिकार मिल सके कि उन्हें क्या पढ़ना है किन मुद्दों को पढ़ना है.

Last Updated : Aug 31, 2019, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details