नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालातों को सुधारने के लिए अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी जमीनी स्तर पर मोर्चा संभाला है. बस्ती-बस्ती जाएंगे, कोरोना मुक्त बनाएंगे" आरोग्य मिशन के तहत कार्यकर्ता ग्रामीण इलाकों में पहुंच कर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करनें के साथ ऑक्सीजन लेवल भी चेक कर रहे हैं.
ABVP ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान यह भी पढ़ेंः-बस्तियों को कोरोना मुक्त बनाने के लिए घर-घर जाएगी एबीवीपी, कल से मिशन आरोग्य शुरू
जिनका तापमान अधिक है उन्हें कोरोना किट भी वितरण की जा रही है. ABVP कार्यकर्ता सागर तंवर ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में लोग ज्यादा जागरूक नहीं है. उन्हें इस भयानक बीमारी का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हो रहा है और कई लोग जांच कराने में भी नहीं जा रहे.
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
ऐसे में हालात विकराल रूप न ले लें, इसीलिए ABVP ने "बस्ती-बस्ती जाएंगे, कोरोना मुक्त बनाएंगे" आरोग्य मिशन चलाया है. जिसके तहत आज वह दक्षिणी दिल्ली के संजय कॉलोनी में पहुंचे हैं और लोगों की जांच कर रहे हैं. साथ ही इस भयानक बीमारी से बचने के लिए उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.