दिल्ली की चांदनी चौक सीट हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में से एक हैं. 2014 में यहां से भाजपा के दिग्गज नेता हर्षवर्धन, धाकड़ कांग्रेसी कपिल सिब्बल और आम आदमी पार्टी के आशुतोष के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था. 2019 के मद्देनजर आम आदमी पार्टी को इस सीट पर जीत की उम्मीदें इसलिए भी हैं, क्योंकि 2014 में आप के आशुतोष को यहां कपिल सिब्बल से ज्यादा वोट मिले थे. हालांकि वे हर्षवर्धन से 1,36,320 वोटों से मात खा गए थे.
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी AAP, कैंपेन पर उतरे पकंज गुप्ता - delhi
नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने अभी से पूरी तैयारी के साथ कैम्पेन शुरू कर दिया है. एक तरफ पार्टी आलाकमान अरविंद केजरीवाल आए दिन किसी ना किसी इलाके में उद्घाटन, शिलान्यास के बहाने अपनी मौजूदगी दिखा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सभी लोकसभा सीटों के पार्टी प्रभारियों को भी मैदान में उतार दिया गया है.
पंकज गुप्ता बने क्षेत्र प्रभारी
इसलिए अब आम आदमी पार्टी इस सीट पर अभी से पूरा जोर लगा रही है. पार्टी ने अपने राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को इस लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है. पंकज गुप्ता भी अभी से पूरे जोर-शोर से तैयारियों में लगे हैं. हर दिन किसी ना किसी एरिया में उनका जनसम्पर्क हो रहा है. जामा मस्जिद इलाके में पंकज गुप्ता के एक ऐसे ही कैम्पेन में ईटीवी भारत ने उनसे बातचीत की और तैयारियों का जायजा लिया.
'लोगों का मिल रहा समर्थन'
ईटीवी भारत से बातचीत में पंकज गुप्ता ने कहा कि उन्हें इस क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. लोग अपनी समस्याएं भी सामने रख रहे हैं और हम उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं. इस कैम्पेन में पंकज गुप्ता के साथ कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी. यूं तो पंकज गुप्ता इस इलाके में पूरा जोर लगा रहे हैं, लेकिन यह देखना बाकी है कि भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के इस इलाके में वे कैसे पार्टी को मजबूती दे पाते हैं.