नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की जनता ने बढ़चढ़ कर वोट किया, लेकिन इसी दौरान पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम खराब होने के कारण लोगों में गुस्सा देखने को मिला. वहीं पार्टियों की तरफ से भी इस मामले में शिकायत दी गई है. आपको बता दें कि दक्षिण दिल्ली में कालकाजी विधानसभा को लेकर आम आदमी पार्टी ने शिकायत की है.
EVM मशीन खराब होने पर 'आप' ने जताया विरोध, दी शिकायत
पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम खराब होने के कारण लोगों में गुस्सा देखने को मिला. वहीं पार्टियों की तरफ से भी इस मामले में शिकायत दी गई है.
बता दें कि ईस्ट ऑफ कैलाश प्रतिभा विद्यालय में सुबह करीब 8:00 बजे वोटिंग शुरू हुई थी, जिसके बाद ये खबरें आई कि यहां की दो वोटिंग मशीनें खराब हैं. मशीनों की खराबी की वजह से मतदाताओं को दो-दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा. लोगों ने बताया कि यहां इतनी गर्मी है कि खड़ा होना मुश्किल हो रहा है. लोगों ने कहा कि अगर ज्यादा देर तक दिक्कत रही तो हम बिना वोट डाले ही वापस जाने को मजबूर होंगे.
विधायक ने कहा लापरवाही की हद है
वहीं कालकाजी विधायक अवतार सिंह ने कहा कि लापरवाही के चलते कालकाजी विधानसभा में काफी दिक्कत आई है. उन्होंने बताया कि कालकाजी में दीपाली विद्यालय और ईस्ट ऑफ कैलाश के राजकीय प्रतिभा विद्यालय में ईवीएम खराब होने की खबरें हैं. इन्हें लेकर शिकायत दी गई है.