दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EVM मशीन खराब होने पर 'आप' ने जताया विरोध, दी शिकायत

पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम खराब होने के कारण लोगों में गुस्सा देखने को मिला. वहीं पार्टियों की तरफ से भी इस मामले में शिकायत दी गई है.

मतदान केंद्र पर EVM मशीन में आई खराबी

By

Published : May 12, 2019, 5:26 PM IST

Updated : May 12, 2019, 11:19 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली की जनता ने बढ़चढ़ कर वोट किया, लेकिन इसी दौरान पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम खराब होने के कारण लोगों में गुस्सा देखने को मिला. वहीं पार्टियों की तरफ से भी इस मामले में शिकायत दी गई है. आपको बता दें कि दक्षिण दिल्ली में कालकाजी विधानसभा को लेकर आम आदमी पार्टी ने शिकायत की है.

मतदान केंद्र पर EVM मशीन में आई खराबी

बता दें कि ईस्ट ऑफ कैलाश प्रतिभा विद्यालय में सुबह करीब 8:00 बजे वोटिंग शुरू हुई थी, जिसके बाद ये खबरें आई कि यहां की दो वोटिंग मशीनें खराब हैं. मशीनों की खराबी की वजह से मतदाताओं को दो-दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा. लोगों ने बताया कि यहां इतनी गर्मी है कि खड़ा होना मुश्किल हो रहा है. लोगों ने कहा कि अगर ज्यादा देर तक दिक्कत रही तो हम बिना वोट डाले ही वापस जाने को मजबूर होंगे.

EVM मशीन में खराबी के चलते लोग परेशान

विधायक ने कहा लापरवाही की हद है
वहीं कालकाजी विधायक अवतार सिंह ने कहा कि लापरवाही के चलते कालकाजी विधानसभा में काफी दिक्कत आई है. उन्होंने बताया कि कालकाजी में दीपाली विद्यालय और ईस्ट ऑफ कैलाश के राजकीय प्रतिभा विद्यालय में ईवीएम खराब होने की खबरें हैं. इन्हें लेकर शिकायत दी गई है.

Last Updated : May 12, 2019, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details