नई दिल्ली: देवली विधानसभा क्षेत्र के तिगड़ी इलाके में डीडीए फ्लैट में स्थित बने मोहल्ला क्लीनिक के पास सड़क पर कूड़े का ढेर लगा रहता है. इतना ही नहीं इस सड़क पर साइड में एसडीएमसी का कूड़ा घर भी है, लेकिन कूड़ा घर के बजाय रोड पर ही कूड़ा पड़ा रहता है. यहां पर सफाईकर्मी भी हर रोज आता है. साथ ही कूड़ा उठाने वाली एसडीएमसी की गाड़ी हफ्ते में एक बार ही आती है.
तिगड़ी डीडीए फ्लैट में मोहल्ला क्लीनिक के पास लगा गंदगी का अंबार, नहीं होती सफाई - एसडीएमसी
दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र के तिगड़ी इलाके में बने मोहल्ला क्लीनिक के पास काफी गंदगी हो गई है. इसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डीडीए फ्लैट
ये भी पढ़ें:-देवली विधानसभा क्षेत्र में तिगड़ी थाने के पीछे नालियों में भरा कचरा
वहीं जब हमारी टीम ने वहां कूड़ा डाल रही महिला से पूछा, तो उसका साफ कहना था कि कूड़ा जब रोड पर पड़ा हुआ है और कूड़ा घर में अंदर जाने के लिए जगह नहीं है, तो मुझे भी कूड़ा रोड पर ही डालना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:-MP बिधूड़ी ने किया देवली विधानसभा का दौरा, देखने को मिली गलियों में गंदगी