दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, 1100 ग्राम गांजा बरामद - etv bharat

दिल्ली पुलिस ने 11 सौ ग्राम ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी गांजे की तस्करी करता था.

गांजा etv bharat

By

Published : Oct 21, 2019, 1:55 PM IST

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम थाने की पुलिस टीम ने गांजे की तस्करी करने वाले बबलू नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. डीसीपी देवेन्द्र आर्या के अनुसार पुलिस टीम ने शक के आधार पर इस शख्स को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो इस दौरान उसके पास से 1 हजार 100 ग्राम गांजा बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार एसएचओ रविन्द्र मलिक की देखरेख में पेट्रोलिंग कर रहे आरके पुरम थाने के पेट्रोलिंग स्टाफ कांस्टेबल अमित और रतिराम ने तमिल संगम के पास इस शख्स को पकड़ा था. फिर शक के आधार पर जब पूछताछ हुई तो गांजा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बबलू पर पहले से ही 7 आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details