नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में रविवार को 10 मिनट की बारिश हुई. 10 मिनट की ही बारिश में दिलशाद गार्डन का एन पॉकेट तालाब बन गया. हालांकि आधे घंटे बाद ये पानी काफी हद तक उतर भी गया, लेकिन जाते जाते ये अपने पीछे गंदगी का अंबार छोड़ गया.
वैसे तो दिल्ली में 10 दिन पहले से बारिश हो रही है, लेकिन पूर्वी दिल्ली इलाके में रविवार शाम को ही ठीक से बारिश हुई. दस मिनट हुई मुसलाधार बारिश के बाद दिलशाद गार्डन का एन पॉकेट तालाब में बदल गया. कॉलोनी के ग्राउंड फ्लोर पर बने अधिकांश मकानों में पानी घुस गया और गलियां नदी बन गईं.