नई दिल्ली: दिल्ली में पानी की समस्या कोई नई बात नहीं है, लेकिन गर्मियों के दिनों में यह समस्या विकराल हो जाती है. ऐसी ही समस्या से इन दिनों प्रीत विहार के लोग दो चार हो रहे हैं. पानी आ नहीं रहा है और उन्हें बाजार से खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है.
बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं प्रीत विहार के लोग 15 दिन से नहीं आ रहा है पानी
प्रीत विहार की गिनती पूर्वी दिल्ली के पॉश इलाके में होती है, लेकिन पिछले कुछ समय से ये इलाका भी पानी की किल्लत से जूझ रहा है. यहां सी-ब्लॉक निवासी राकेश जैन का कहना है कि पिछले 15 दिनों से पानी नहीं के बराबर आ रहा है. मोटर चलाने के बाद भी पानी नहीं आ रहा है. इसकी वजह से इन्हें घरेलु जरूरतों के लिए बाजार से खरीद के पानी मंगाना पड़ रहा है. इनका कहना है कि पिछले 15 दिनों में ये 3 बार जल बोर्ड से शिकायत भी कर चुके हैं. शिकायत पर हर बार जल बोर्ड की तरफ से लोग आते हैं और समस्या के जल्द दूर होने की बात कह कर चले जाते हैं, लेकिन पानी फिर भी नहीं आ रहा है.
एफ ब्लॉक में कम आ रहा है पानी
पानी की समस्या केवल प्रीत विहार के सी ब्लॉक में ही नहीं है. यहां और भी इलाके हैं जो पानी की समस्या से परेशान हैं. प्रीत विहार के ही एफ ब्लॉक में रहने वाले आकाश जैन बताते हैं कि यहां दिन में थोड़े समय के लिए सिर्फ एक टाइम पानी आता है. लेकिन उनका परिवार बड़ा है और पानी की जरूरत भी. ऐसे में जितना पानी आता है उससे दिन भर का काम चलना मुश्किल हो जाता है. इसकी शिकायत जल बोर्ड से वे भी कर चुके हैं, लेकिन नतीजा अब तक ढाक के तीन पात के बराबर ही रहा है.